इंदौर में अभी भी फंसे है रायपुर, बालाघाट, सिवनी, मंडला और छिंदवाड़ा के छात्र, वाहन व्यवस्था नहीं होने से लाचारी, सरकार से तत्काल हस्ताक्षेप की मांग

0
7

इंदौर वेब डेस्क / राजस्थान के कोटा से तो छात्रों की वापसी हो गई | लेकिन हॉटस्पॉट होने की वजह से इंदौर में अध्ययन कर रहे छात्रों की वापसी अब तक तय नहीं हो पाई है | मध्यप्रदेश सरकार ने इन छात्रों के लिए ई-पास की सुविधा दी है | लेकिन खुद का वाहन नहीं होने की वजह से ये छात्र एक तरह से अपने ठिकानों में बंधक बन गए है | उनके माता-पिता अथवा अभिभावक उन्हें अपने साधनों से वापस लाना चाहते है | लेकिन उन्हें इंदौर आने की अनुमति नहीं है | लिहाजा तमाम छात्रों ने सरकार से अपने गृह नगर वापसी की अपील की है | छात्रों की दलील है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ है और सरकारी गाइडलाइन का पालन भी करेंगे | बस उन्हें इंदौर से अपने घरों तक पहुंचने का बंदोबस्त कर दिया जाए |

सांकेतिक तस्वीर 

कोटा की तर्ज पर इंदौर में भी छत्तीसगढ़ के रायपुर-दुर्ग , बिलासपुर और मध्यप्रदेश के बालाघाट , सिवनी , मंडला और छिंदवाड़ा के सैड़कों छात्र अध्ययनरत है | लॉकडाउन की वजह से ये छात्र अपने घर नहीं लौट पाए | उधर कोरोना हॉटस्पॉट के चलते इंदौर में आवाजाही भी पूरी तरह से ठप रही | लेकिन अब यहां अध्ययनरत छात्रों की घर वापसी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने ई-पास जारी करना शुरू किया है | लेकिन शर्तों के मुताबिक यात्रा करने वाले व्यक्तियों के पास स्वयं का वाहन होना जरूरी है |

सांकेतिक तस्वीर 

ये भी पढ़े : भाईयों और बहनों, लॉकडाउन फ्री या फोर? बढ़ेगा लॉकडाउन या मिलेगी छूट? आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी

उधर इंदौर में छात्रों को टैक्सी तक मुहैया नहीं हो पा रही है | पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद है , ट्रेनों और बसों के पहिये जाम | ऐसे में उम्मीद की किरण उन्हें अपनी सरकार से ही नजर आ रही है |