Site icon News Today Chhattisgarh

इंदौर में अभी भी फंसे है रायपुर, बालाघाट, सिवनी, मंडला और छिंदवाड़ा के छात्र, वाहन व्यवस्था नहीं होने से लाचारी, सरकार से तत्काल हस्ताक्षेप की मांग

इंदौर वेब डेस्क / राजस्थान के कोटा से तो छात्रों की वापसी हो गई | लेकिन हॉटस्पॉट होने की वजह से इंदौर में अध्ययन कर रहे छात्रों की वापसी अब तक तय नहीं हो पाई है | मध्यप्रदेश सरकार ने इन छात्रों के लिए ई-पास की सुविधा दी है | लेकिन खुद का वाहन नहीं होने की वजह से ये छात्र एक तरह से अपने ठिकानों में बंधक बन गए है | उनके माता-पिता अथवा अभिभावक उन्हें अपने साधनों से वापस लाना चाहते है | लेकिन उन्हें इंदौर आने की अनुमति नहीं है | लिहाजा तमाम छात्रों ने सरकार से अपने गृह नगर वापसी की अपील की है | छात्रों की दलील है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ है और सरकारी गाइडलाइन का पालन भी करेंगे | बस उन्हें इंदौर से अपने घरों तक पहुंचने का बंदोबस्त कर दिया जाए |

सांकेतिक तस्वीर 

कोटा की तर्ज पर इंदौर में भी छत्तीसगढ़ के रायपुर-दुर्ग , बिलासपुर और मध्यप्रदेश के बालाघाट , सिवनी , मंडला और छिंदवाड़ा के सैड़कों छात्र अध्ययनरत है | लॉकडाउन की वजह से ये छात्र अपने घर नहीं लौट पाए | उधर कोरोना हॉटस्पॉट के चलते इंदौर में आवाजाही भी पूरी तरह से ठप रही | लेकिन अब यहां अध्ययनरत छात्रों की घर वापसी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने ई-पास जारी करना शुरू किया है | लेकिन शर्तों के मुताबिक यात्रा करने वाले व्यक्तियों के पास स्वयं का वाहन होना जरूरी है |

सांकेतिक तस्वीर 

ये भी पढ़े : भाईयों और बहनों, लॉकडाउन फ्री या फोर? बढ़ेगा लॉकडाउन या मिलेगी छूट? आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी

उधर इंदौर में छात्रों को टैक्सी तक मुहैया नहीं हो पा रही है | पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद है , ट्रेनों और बसों के पहिये जाम | ऐसे में उम्मीद की किरण उन्हें अपनी सरकार से ही नजर आ रही है |

Exit mobile version