रायपुर / छत्तीसगढ़ में राज्य के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को साफतौर पर निर्देशित किया है कि वे आम नागरिकों पर लाठी डंडे ना बरसाए | बल्कि कानून का उल्लंघन होने पर वैधानिक कार्रवाई करे | लेकिन कुछ थानेदार ऐसे है जो पुलिस की छवि पर बट्टा लगाने में पीछे नहीं है | मामला राजधानी के उरला थाना इलाके के बिरगांव कंटेनमेंट जोन में लोगों पर बेरहमी से लाठी बरसाने का है | इस इलाके के टीआई नितिन उपाध्याय के खिलाफ अब कार्रवाई होनी तय है | क्योंकि एसएसपी आरिफ शेख ने टीआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं |
पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया | इसके अलावा ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल भी अलग से इस पूरे घटना क्रम की जांच करेंगे | उधर लाठी बरसाने से घायल हुए नागरिकों ने टीआई नितिन उपाध्याय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है | उन्होंने बताया कि कई लोग थाने में टीआई के खिलाफ शिकायत करने गए थे | लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज ना करते हुए उन्हें बैरंग लौटा दिया गया |