Site icon News Today Chhattisgarh

थानेदार को डंडे बरसाना पड़ा महंगा, कंटेनमेंट जोन में लोगों पर लाठी बरसाने वाले बेरहम TI के खिलाफ होगी कार्रवाई, SSP ने दिए जांच के आदेश, पिटाई के शिकार नागरिकों ने कहा, उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है पुलिस, देखे वीडियो

रायपुर / छत्तीसगढ़ में राज्य के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को साफतौर पर निर्देशित किया है कि वे आम नागरिकों पर लाठी डंडे ना बरसाए | बल्कि कानून का उल्लंघन होने पर वैधानिक कार्रवाई करे | लेकिन कुछ थानेदार ऐसे है जो पुलिस की छवि पर बट्टा लगाने में पीछे नहीं है | मामला राजधानी के उरला थाना इलाके के बिरगांव कंटेनमेंट जोन में लोगों पर बेरहमी से लाठी बरसाने का है | इस इलाके के टीआई नितिन उपाध्याय के खिलाफ अब कार्रवाई होनी तय है | क्योंकि एसएसपी आरिफ शेख ने टीआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना के 5 नए मरीज आये सामने, संक्रमितों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल, अब एक्टिव केस 808, इन इलाकों को किया गया सील

पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने मामले में संज्ञान लिया | इसके अलावा ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल भी अलग से इस पूरे घटना क्रम की जांच करेंगे | उधर लाठी बरसाने से घायल हुए नागरिकों ने टीआई नितिन उपाध्याय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है | उन्होंने बताया कि कई लोग थाने में टीआई के खिलाफ शिकायत करने गए थे | लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज ना करते हुए उन्हें बैरंग लौटा दिया गया |

https://youtu.be/4dRj9Gl6d8Y
Exit mobile version