हरिद्वार. देवभूमि में जल प्रलय का कहर कुछ नरम जरुर पड़ा हैं लेकिन पानी की रफ़्तार में तेजी बनी हुई हैं. इस आपदा में अब तक 12 लोगो की मौत हो चुकी हैं जबकि 23 लोग सुरक्षित निकाले गए हैं. सोमवार को DRDO की टीम रैनी जा कर ग्लेशियर का जायजा लेगी.
प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम जोरो पर हैं. पानी की रफ़्तार काम होने पर NDRF और अन्य बचाव दल ने राहत की साँस ली हैं. लेकिन तबाही का मंजर रोंगटे खड़े करने वाला हैं. जोखिम भरे हालात में NDRF और सेना के जवान लोगो की जान बचाने में जुटे हैं.