Site icon News Today Chhattisgarh

ऐसे बचाया जा रहा हैं लोगो को जल प्रलय से, देवभूमि में कुदरत का कहर अब लगा थमने, अब तक दर्जन भर से ज्यादा की मौत, आधा सैकड़ा लापता, पीएम फंड से मृतको के परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता, राहत और बचाव का काम जोरों पर, देखें तबाही का वीडियो

हरिद्वार. देवभूमि में जल प्रलय का कहर कुछ नरम जरुर पड़ा हैं लेकिन पानी की रफ़्तार में तेजी बनी हुई हैं. इस आपदा में अब तक 12 लोगो की मौत हो चुकी हैं जबकि 23 लोग सुरक्षित निकाले गए हैं. सोमवार को DRDO की टीम रैनी जा कर ग्लेशियर का जायजा लेगी.

प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम जोरो पर हैं. पानी की रफ़्तार काम होने पर NDRF और अन्य बचाव दल ने राहत की साँस ली हैं. लेकिन तबाही का मंजर रोंगटे खड़े करने वाला हैं. जोखिम भरे हालात में NDRF और सेना के जवान लोगो की जान बचाने में जुटे हैं.

Exit mobile version