डॉक्टर कफील मुंबई से गिरफ्तार, सीएए और एनआरसी को लेकर भड़काऊ भाषण देने का है आरोप, अलीगढ़ में मुस्लिमो को बरगला कर दंगा करवाने में जुटा था आरोपी

0
9

मुंबई वेब डेस्क / मुंबई में यूपी पुलिस ने दबिश देकर गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान को गिरफ्तार कर लिया है | उन्हें अलीगढ़ में दिए गए भड़काऊ भाषण के आरोप में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया | डॉक्टर कफील खान ने 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान दिया था | उनके खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज किया गया था | इसके बाद से अलीगढ़ पुलिस उन्हें तलाश रही थी | 

सहर पुलिस स्टेशन इंचार्ज शशिकांत माणे ने बताया कि डॉक्टर कफील को फिलहाल थाने में क़ानूनी औचारिकता पूर्ण करने के लिए लाया गया है | पुलिस के मुताबिक उन्हें इंसपेक्टर बिजेंद्र शर्मा और इंसपेक्टर प्रमोद वर्मा की टीम ने गिरफ्तार किया है | आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने डॉ. कफील की गिरफ़्तारी की पुष्टि की |

डॉक्टर कफील के खिलाफ 13 दिसंबर को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-ए के तहत एक FIR दर्ज की थी | डॉक्टर कफील 2017 में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 60 बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आए थे | FIR के अनुसार, कफील ने अपने भाषण में कहा कि ‘मोटा भाई’ हर किसी को हिंदू या मुस्लिम बनना सिखा रहा है, लेकिन एक इंसान नहीं | इसके अलावा उन्होंने कई आपत्तिजनक बयान भी दिए थे | उन्होंने कहा था कि आरएसएस के अस्तित्व में आने के बाद से वह संविधान में विश्वास नहीं करता | उनके मुताबिक सीएए मुसलमानों को दूसरी श्रेणी का नागरिक बनाता है, और बाद में उन्हें एनआरसी के कार्यान्वयन के साथ परेशान किया जाएगा | फ़िलहाल यूपी पुलिस डॉ. कफील को अलीगढ़ ले जा रही है | उधर डॉ. कफील ने अपनी गिरफ़्तारी के बाद कहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं है |