Site icon News Today Chhattisgarh

डॉक्टर कफील मुंबई से गिरफ्तार, सीएए और एनआरसी को लेकर भड़काऊ भाषण देने का है आरोप, अलीगढ़ में मुस्लिमो को बरगला कर दंगा करवाने में जुटा था आरोपी

मुंबई वेब डेस्क / मुंबई में यूपी पुलिस ने दबिश देकर गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान को गिरफ्तार कर लिया है | उन्हें अलीगढ़ में दिए गए भड़काऊ भाषण के आरोप में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया | डॉक्टर कफील खान ने 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान दिया था | उनके खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज किया गया था | इसके बाद से अलीगढ़ पुलिस उन्हें तलाश रही थी | 

सहर पुलिस स्टेशन इंचार्ज शशिकांत माणे ने बताया कि डॉक्टर कफील को फिलहाल थाने में क़ानूनी औचारिकता पूर्ण करने के लिए लाया गया है | पुलिस के मुताबिक उन्हें इंसपेक्टर बिजेंद्र शर्मा और इंसपेक्टर प्रमोद वर्मा की टीम ने गिरफ्तार किया है | आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने डॉ. कफील की गिरफ़्तारी की पुष्टि की |

डॉक्टर कफील के खिलाफ 13 दिसंबर को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-ए के तहत एक FIR दर्ज की थी | डॉक्टर कफील 2017 में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 60 बच्चों की मौत के बाद सुर्खियों में आए थे | FIR के अनुसार, कफील ने अपने भाषण में कहा कि ‘मोटा भाई’ हर किसी को हिंदू या मुस्लिम बनना सिखा रहा है, लेकिन एक इंसान नहीं | इसके अलावा उन्होंने कई आपत्तिजनक बयान भी दिए थे | उन्होंने कहा था कि आरएसएस के अस्तित्व में आने के बाद से वह संविधान में विश्वास नहीं करता | उनके मुताबिक सीएए मुसलमानों को दूसरी श्रेणी का नागरिक बनाता है, और बाद में उन्हें एनआरसी के कार्यान्वयन के साथ परेशान किया जाएगा | फ़िलहाल यूपी पुलिस डॉ. कफील को अलीगढ़ ले जा रही है | उधर डॉ. कफील ने अपनी गिरफ़्तारी के बाद कहा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं है | 

Exit mobile version