खंडवा वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के खंडवा में मेहमान नवाजी एक परिवार को भारी पड़ रही है | उन्हें सुबह से लेकर रात तक दर्जनों लोगो की तिमारदारी करनी पड़ रही है | मेहमानो के खाने पीने और रहने के इंतजाम में उनकी जमा पूँजी खर्च हो गई है |दरअसल कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से समाज के कई तबके को परेशानी उठानी पड़ी है | यह परेशानी लाजमी भी है, क्योकि उनकी जान जोखिम में है | नियमों का उल्लंघन करने से वे संक्रमण का शिकार हो सकते है | हालांकि सरकारें लगातार यह कोशिश कर रही हैं कि लोगों की दिक्कतों को किस तरह से दूर किया जाए |
लॉक डाउन के बीच, मध्य प्रदेश में इसके साइड इफेक्ट का एक मामला सामने आया है |खंडवा से खबर आई कि यहां एक शादी में शामिल होने आए लोग लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गए हैं | मेजबान जावेद बीते 17 दिनों से इन मेहमानों का ख्याल रख रहे हैं | हालांकि, अब उन्हें राशन की किल्लत हो रही है | उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है |
दरअसल खंडवा में निवासरत जावेद की शादी 25 मार्च को भोपाल में होनी थी | शादी में शामिल होने के लिए तमाम रिश्तेदारों और बारातियों ने 21 तारीख को ही उनके घर डेरा डाल लिया था | 22 को जनता कर्फ्यू और 23 को लॉक डाउन होने की वजह से बारात भोपाल रवाना नहीं हो सकी | नतीजतन शादी टालनी पड़ी |
ये भी पढ़े : कोरोना महामारी के चलते मध्यप्रदेश में एस्मा , सरकार का बड़ा फैसला , अब आवयश्क सेवाओं से जुड़े सभी विभाग और कर्मचारी 24 घंटे ऑन ड्यूटी , नहीं कर सकते काम से इंकार , लोगों को मिलेगी राहत
उधर बाराती और तमाम रिश्तेदार जावेद के ठिकानों में टिक गए | लॉक डाउन में फंसे होने की वजह से से जावेद और उसके परिवार को सभी की तीमारदारी करनी पड़ रही है | ये मेहमान गुजरात महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के है | मुसीबत से घिरे जावेद ने अब प्रशासन से राहत सामग्री की गुहार लगाई है |