Site icon News Today Chhattisgarh

17 दिनों से बारातियों की खातिरदारी कर रहे वर पक्ष के लोगो की टूटी कमर, शादी में आए मेहमान फंसे, लॉक डाउन के वजह से मेहमान नवाजी में जमा पूंजी खर्च, शादी स्थगित होने के बावजूद बरातियों का डेरा

खंडवा वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के खंडवा में मेहमान नवाजी एक परिवार को भारी पड़ रही है | उन्हें सुबह से लेकर रात तक दर्जनों लोगो की तिमारदारी करनी पड़ रही है | मेहमानो के खाने पीने और रहने के इंतजाम में उनकी जमा पूँजी खर्च हो गई है |दरअसल  कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से समाज के कई  तबके को परेशानी उठानी पड़ी है | यह परेशानी लाजमी भी है, क्योकि उनकी जान जोखिम में है | नियमों का उल्लंघन  करने से वे संक्रमण का शिकार हो सकते है | हालांकि सरकारें लगातार यह कोशिश कर रही हैं कि लोगों की दिक्कतों को किस तरह से दूर किया जाए |

लॉक डाउन के बीच, मध्य प्रदेश में इसके साइड इफेक्ट का एक मामला सामने आया है |खंडवा से खबर आई कि यहां एक शादी में शामिल होने आए लोग लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गए हैं |  मेजबान जावेद बीते 17 दिनों से इन मेहमानों का ख्याल रख रहे हैं | हालांकि, अब उन्हें राशन की किल्लत हो रही है | उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है |

दरअसल खंडवा में निवासरत जावेद की शादी 25 मार्च को भोपाल में होनी थी | शादी में शामिल होने के लिए तमाम रिश्तेदारों और बारातियों ने 21 तारीख को ही उनके घर डेरा डाल लिया था | 22 को जनता कर्फ्यू और 23 को लॉक डाउन होने की वजह से बारात भोपाल रवाना नहीं हो सकी | नतीजतन शादी टालनी पड़ी |

ये भी पढ़े : कोरोना महामारी के चलते मध्यप्रदेश में एस्मा , सरकार का बड़ा फैसला , अब आवयश्क सेवाओं से जुड़े सभी विभाग और कर्मचारी 24 घंटे ऑन ड्यूटी , नहीं कर सकते काम से इंकार , लोगों को मिलेगी राहत

उधर बाराती और तमाम रिश्तेदार जावेद के ठिकानों में टिक गए | लॉक डाउन में फंसे होने की वजह से से जावेद और उसके परिवार को सभी की तीमारदारी करनी पड़ रही है | ये मेहमान गुजरात महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के है | मुसीबत से घिरे जावेद ने अब प्रशासन से राहत सामग्री की गुहार लगाई है |

Exit mobile version