नई दिल्ली / निजी एअर लाइंस ने 15 अप्रेल से अपनी घरेलू उड़ानों की बुकिंग प्रारंभ कर दी है | लेकिन एअर इंडिया ने 30 अप्रैल तक की घरेलू और अंतरराष्र्टीय उड़ानों की बुकिंग बंद कर रखी है | एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन खत्म करने या बढ़ाने के फैसले का इंतजार करेगी | 25 मार्च से शुरू हुआ 21 दिन का देशव्यापी लॉक डाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा | नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खैरोला ने कहा था कि एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद किसी भी तारीख की बुकिंग कर सकती है | हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि लॉक डाउन चरणबद्ध तरीके से खत्म करना ही बेहतर रहेगा | उन्होंने इस बारे में राज्यों से सुझाव भी मांगे थे | फ़िलहाल देखना होगा कि आसमानी सफर पर और कितने दिनों तक लॉक डाउन का साया मँडराता रहेगा |