Site icon News Today Chhattisgarh

एअर इंडिया के हवाई जहाज इस माह के आख़िरी तक जमीन पर ही नजर आयेगे ,घरेलू और अंर्तराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद

नई दिल्ली / निजी एअर लाइंस ने 15 अप्रेल से अपनी घरेलू उड़ानों की बुकिंग प्रारंभ कर दी है | लेकिन एअर इंडिया ने 30 अप्रैल तक की घरेलू और अंतरराष्र्टीय उड़ानों की बुकिंग बंद कर रखी है | एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन खत्म करने या बढ़ाने के फैसले का इंतजार करेगी | 25 मार्च से शुरू हुआ 21 दिन का देशव्यापी लॉक डाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा | नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खैरोला ने कहा था कि एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद किसी भी तारीख की बुकिंग कर सकती है | हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि लॉक डाउन चरणबद्ध तरीके से खत्म करना ही बेहतर रहेगा | उन्होंने इस बारे में राज्यों से सुझाव भी मांगे थे | फ़िलहाल देखना होगा कि आसमानी सफर पर और कितने दिनों तक लॉक डाउन का साया मँडराता रहेगा |

ये भी पढ़े : सामूहिक नमाज अदा करने से पुलिस ने रोका तो सैकड़ों की भीड़ ने ईंट, पत्थर, कुल्हाड़ी से किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, धर्म के नशे में जान जोखिम में डालने वालों से प्रशासन की बढ़ी मुसीबत 

Exit mobile version