BREAKING : होम आइसोलेशन में रखे गए युवक ने अकेलेपन के चलते की थी आत्महत्या , पत्नी की मौत के बाद से रहने लगा था गुमशुम 

0
6

रिपोर्टर – विनोद चावला 

धमतरी /  जिले के सिहावा थाने के ग्राम टंगा पानी निवासी एक युवक जिसे होम आइसोलेशन पर रखा गया था ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी | इस मामले में जांच करते हुए जिला प्रशासन को कई अहम तथ्य मिले हैं | जिसके अनुसार फांसी लगाने का मुख्य कारण युवक का अकेलापन सामने आया है | इसके साथ ही युवक के आत्महत्या करने का कारण भी साफ तौर पर स्पष्ट हो गया है | 

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार टांगा पानी गांव का रहने वाला गनपत मरकाम बोरवेल मशीन में कार्य करता था | बोरवेल मशीन में तमिलनाडु से काम कर गनपत 20 मार्च को वापस अपने गृह ग्राम लौटा था | जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा  दूसरे राज्य से लौटने को लेकर एतिहात के चलते घर पर ही रहने की सलाह दी गई थी,साथ ही  उसका नियमित जांच सुबह 8:00 बजे के आस पास 29 मार्च तक किया गया |  उसे सर्दी खासी बुखार के कोई लक्षण नहीं थे | सोमवार की सुबह गणपत घर से निकलकर पास में ही स्थित बजरंग तालाब के किनारे पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली  | गणपत के पिता ने सिहावा थाने में जाकर घटना की सूचना दी | 

मृतक – गनपत मरकाम

मृतक गनपत के पिता सगराम मरकाम ने बताया कि मृतक तमिलनाडु में बोर गाड़ी में काम पर गया हुआ था |  हाल ही में 20 मार्च को वह वापस लौटा था | पिता ने बताया कि मृतक की पत्नी का 1 वर्ष पहले देहांत हो चुका है और उनका पुत्र भी मृतक के साथ नहीं रहता | पंचनामा के दौरान ग्रामीणों ने बताया है कि पत्नी की मृत्यु के बाद से ही वह काफी गुमसुम रहता था और शराब का सेवन भी करता था | उसका घर पर किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था | मृतक गनपत अक्सर गुमसुम और अकेले रहा करता था |