क्या आप के WhatsApp में आता है Error तो इन 3 ट्रिक्स के जरिए करें ठीक  

0
12

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर अक्सर error देखने को मिलता है | व्हाट्सऐप पर लिखा हुआ आता है | ‘WhatsApp has stopped’जिसके बाद ये ऐप काम करना बंद कर देता है | हम आज आपको कई कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिसके बाद आपके व्हाट्सऐप पर ये समस्या नहीं आएगी | 

क्लियर करें Cache

अगर आपके WhatsApp में error आ रहा है तो ऐप का Cache क्लियर कर लें |  कैच क्लियर कैसे करना है इसके बारे में भी हम आपको बता रहे हैं | 

ऐसे क्लियर करें Cache

1. सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं और ऐप एंड नोटिफिकेशंस पर टैप करें | 

2. अब See All Apps ऑप्शंस पर टैप करें | 

3. इतना करने के बाद अब WhatsApp पर टैप करें | 

4. अब storage and cache ऑप्शन पर टैप करें

5. अब WhatsApp के Clear Cache ऑप्शन पर टैप करके व्हाट्सऐप का Cache क्लियर कर सकते हैं | 

WhatsApp को करें Update

कई बार ऐसा होता है हम WhatsApp का पुराना वर्जन चला रहे होते हैं |  एक वक्त तक ये वर्जन काम करता है फिर उसके बाद इसमें एरर आने लगता है |  WhatsApp में error आने की ये भी एक वजह है. अगर आप चाहते हैं कि आपका ऐप सही तरह से बिना किसी रुकावट के काम करे तो इसे समय-समय पर अपडेट करते रहें | 

Reinstall करें WhatsApp

अगर इतना करने के बाद भी आपके WhatsApp में वही error आ रहा है तो इस ऐप को डिलीट करके एक बार फिर से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें. ऐसा करने से आपका ऐप सही से काम करने लगेगा |  इन तीन तरीकों से आप अपने WhatsApp में आए error को दूर कर सकते हैं |