WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को करना चाहते हैं रिकवर, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

0
21

WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जो यूजर्स को दोस्तों, परिवार और ऑफिस में काम करने वाले लोगों के साथ चैट करने का आसान तरीका प्रदान करता है. कई बार लोग गलती से किसी मैसेज या पूरी चैट को डिलीट कर देते हैं. ऐसे में जब उनको चैट की दोबारा जरूरत होती है तो उनको दिक्कत होती है. लेकिन, अगर आपके पास बैकअप है, तो आप डिलीट हुई WhatsApp चैट को दोबार प्राप्त कर सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.

WhatsApp चैट को रिकवर करने का आसान तरीका
WhatsApp पर डिलीट हुई चैट को रिकवर करने का सबसे आसान तरीका है अपने व्हाट्सएप डेटा का बैकअप रीस्टोर करना. अगर आपने चैट हटाने से पहले रेगुलर बैकअप सेट किया है, तो आप आसानी से इस डेटा को ऐप में वापस इम्पोर्ट कर सकते हैं और अपने मैसेज को रिकवर कर सकते हैं. WhatsApp मैसेज का बैकअप लेने के सबसे आसान तरीकों में से एक Google Drive (Android यूजर्स के लिए) का इस्तेमाल करना. अगर आपने पहले अपने चैट का Google Drive पर बैकअप लिया है, तो रिकवरी प्रोसेस काफी आसान हो जाता है.

Google Drive पर WhatsApp मैसेज का बैकअप कैसे लें
अगर आप यह चाहते हैं कि आपके मैसेज का भविष्य में बैकअप लिया जाए, तो आप Google Drive बैकअप सेट करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  1. अपना WhatsApp ऐप खोलें और ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद सेटिंग्स > चैट पर जाएं.
  3. चैट बैकअप पर टैप करें.
  4. Google Drive पर बैकअप चुनें.
  5. आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप चुन सकते हैं कि आप कितनी बार अपने चैट का बैकअप लेना चाहते हैं. आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
  6. उस Google अकाउंट को लिंक करें जहां आप WhatsApp का बैकअप स्टोर करना चाहते हैं.
  7. फिर यह चुनें कि आप वाई-फाई या मोबाइल डेटा पर बैकअप लेना चाहते हैं.
  8. सारे ऑप्शन सेट हो जाने के बाद बैकअप प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
  9. रेगुलर बैकअप के साथ आपकी चैट हिस्ट्री क्लाउड में स्टोर रहेगी. जब भी आपको जरूरत हो आप इसे रीस्टोर कर सकते हैं.

Google Drive से डिलीट किए गए WhatsApp मैसेज को कैसे रीस्टोर करें

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस से WhatsApp को अनइंस्टॉल करें.
  2. Google Play Store से व्हाट्सएप को फिर से इंस्टॉल करें.
  3. व्हाट्सएप खोलें और अपने फोन नंबर को वेरिफाई करें.
  4. एक बार जब ऐप आपके नंबर को पहचान लेता है, तो यह ऑटोमैटिकली Google Drive पर स्टोर किसी भी पिछले बैकअप का पता लगा लेगा.
  5. आपको एक मैसेज में पूछा जाएगा कि क्या आप अपनी चैट हिस्ट्री को रीस्टोर करना चाहते हैं.
  6. यहां रीस्टोर पर टैप करें.
  7. प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करें. इसके बाद आपके डिलीट किए मैसेज रीस्टोर हो जाएंगे.