जामिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस की लाठीचार्ज का VIDEO अब जाकर आया सामने , अदालत और अन्य जांच एजेंसियों को सौंपा गया वीडियों , वीडियों वायरल होने के बाद जांच में आई तेजी

0
15

दिल्ली वेब डेस्क / नागरिकता संशोधन कानून पर जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी कैंपस में भड़की हिंसा के दौरान पुलिस की तरफ से जामिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में जो लाठीचार्ज किया गया था उसका वीडियो जारी किया गया है। दो महीने पुराने इस वीडियो फूटेज में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि कई पुलिसवाले जामिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे छात्रों को लाठी से मार रहे हैं।

उधर, जामिया यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में लाठीचार्ज पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे इसकी जांच कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) प्रवीर रंजन ने कहा- हमने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी (लाइब्रेरी) के ताजा वीडियो को संज्ञान में लिया है, जो अभी वायरल हो रहा है, हम इसकी जांच करेंगे।

https://twitter.com/Jamia_JCC/status/1228772837583753216

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि छात्र वहां पढ़ाई कर रहे हैं | अचानक पुलिस आती है और लाइब्रेरी के अंदर घुसकर छात्रों को पीटने लगती है |  पुलिस की पिटाई में एक छात्र की आंख भी गई थी | बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया था | 15 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस जबरन यूनिवर्सिटी के अंदर घुसी और छात्रों को बेरहमी से पीटा | इस मामले में जामिया प्रशासन की ओर से पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी | फिलहाल पुलिस मामले में अभी भी जांच की बात कह रही है | जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से दिल्ली पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं  | 

जामिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को उस वक्त हिंसा भड़की थी जब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन मार्च निकाला था, जिसे पुलिस की तरफ से रोकने के बाद तोड़फोड़ और गाड़ियों में आगजनी की गई थी। पुलिस ने इस हिंसा को रोकने के लिए आंसू गैंस और लाठी चार्ज किया था और करीब सौ से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लिया था।