VIDEO : 7 हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार ,  एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा |  

0
12

सूरज सिंह / 

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय में एक महिला पटवारी  सात हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो धरे गई । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 65 वर्षीय बुजुर्ग की शिकायत पर मंगलवार को पटवारी कार्यालय में पहुंचकर कार्रवाई की | मिली जानकारी के अनुसार हल्का नंबर 45 की पटवारी आकांक्षा मेमन ने जमीन संबंधी नकल के लिए दस हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। इसके एवज में पीडि़त बुजुर्ग सात हजार रुपए लेकर सुबह पटवारी कार्यालय पहुंचा। वहां पहले से उपस्थित एसीबी की टीम ने सात हजार रिश्वत लेते महिला पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला पटवारी की रिश्वत की मांग की शिकायत पीडि़त किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। 

मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 6 का निवासी पीडि़त दुकलहा वर्मा ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी। जिसके नकल के लिए वह पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा था। इस दौरान महिला पटवारी लगातार उससे पैसों की डिमांड कर रही थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने 30 सितंबर को थी। एसीबी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को पीडि़त को रिश्वत के पैसे लेकर कार्यालय भेजा और ट्रेस करते हुए पटवारी को पकड़ लिया। फिलहाल टीम पटवारी के अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।

https://youtu.be/PPwhIN0GbEY