VIDEO : बढ़ते पेट्रोल डीजल और प्रदूषण के चलते ई- बाइक लोगो की जरुरत बन गई है , BTI ग्राउंड में नेशनल ट्रेड एक्सपो मेला में यह बाइक खूब धूम मचा रही है |

0
19

           पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों के प्रभाव को खत्म और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल वक्त की जरूरत बन गई है | कंपनिया लगातार ई -बाईक बना रही है |  भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Avan Motors ने भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया है । स्कूटर का नाम  Xero और Xero+ है ।इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमत 55,000 और 85,000 रुपये है ।  कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ चैप्टर की ओर से शंकर नगर स्थित BTI ग्राउंड में पांच दिवसीय नेशनल ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया गया है  | नेशनल ट्रेड एक्सपो में घरेलू सामान, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, बैंक, फाइनेंस, लाइफ स्टाइल आदि सामान एक ही जगह पर मिल रहा है |  बता दें कि ये कार्यक्रम सेंट्राल इंडिया का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर है |   इसमें 322 स्टॉल लगाए गए हैं   | एक्सपो मेला में  ई- बाइक खूब धूम मचा रही है | लोगो काफी पसंद भी आ रही यह बाइक |  ग्राहक  ई- बाइक  का टेस्ट ड्राइव भी ले सकते है |   जया इंटरप्राइजेस के हितेश जैन ने बताया कि स्मार्ट सिटी चाह लोग रखते है उसे ध्यान में रखते हुए   ई- बाइक  ले के आए है |  उन्होंने बताया कि  ई- बाइक में  दो साल की वारंटी भी है |  एक चार्ज में 50-60 किमी तक की माइलेज देती  है |  


 ई-बाइक क्या है

ई-बाइक या ई-स्कूटर उन बाइक्स को कहते हैं, जो इलेक्ट्रिक पावरसे चलती हैं यानी बैटरी से चलने वाली बाइक । ये बाइक्स ‘सीधे स्टार्ट करो और चलाओ’ की थिअरी पर काम करती हैं । बस एकबार बैटरी को चार्ज करिए और निकल जाइए सुहाने सफर पर । अभी मार्केट में स्कूटी की तरह दिखने वाले ई-स्कूटर हिट हैं, लेकिन आमतौर पर इन्हें भी लोग ई-बाइक्स की ही कैटिगरी में रखते हैं । ये बाइक आमतौर पर मेनटिनेंस-फ्री होती हैं क्योंकि इनमें मकैनिकल पार्ट्स बहुत कम होते हैं । इनमेंइंजन, गियर बॉक्स, चेन जैसी चीजें नहीं होतीं । इनका मुख्य पार्ट मोटर होती है, जो सीधे इसकी शाफ्ट सेजुड़ी होती है । इक को चलाने के लिए फ्यूल जरूरत होती है | ई-बाइक्स में फुले फ्यूल का काम करती है इसकी बैटरी जो इसमें फ्यूल टैंक की जगह फिट होती है । ये बाइक की बॉडी फाइबर से बनी होती जिसकी वजह से वजन काफी कम होती है | इसलिए यह लंबी दुरी तय कर पाती है | आमतौर पर यह बाइक 50-55 का माइलेज एक फूल चार्ज बैटरी में देती है | आप अपने सुविधा अनुसार इसमें दो बैटरी भी लगा सकते है |

https://youtu.be/RfNcKGJ7uI4