VIDEO : पूर्व सीएम रमन सिंह , पुन्नूलाल मोहले , लीलाराम भोजवानी है “नान घोटाले” के मास्टर माइंड , “सच्चाई” सामने आने के बाद मेरी जान को खतरा – शिवशंकर भट्ट |    

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नागरिक आपूर्ति निगम “नान” घोटले के  मामले में मुख्य आरोपी शिवशंकर भट्ट ने पूर्व की “बीजेपी सरकार” पर कई “गंभीर” आरोप लगाए है । उन्होंने बेबाकी से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले और नान के चेयरमैन लीलाराम भोजवानी “घोटाले” के मास्टरमाइंड है। शिवशंकर भट्ट ने कहा कि “नान घोटाला” 36 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला है |  मैं न्याय चाहता हूं | जो वास्तविक दोषी हैं, जिन्होंने जनता का हक मारा उन पर कार्रवाई होनी चाहिए | उन्होंने कहा कि मुझे “सरकारी गवाह” बनने का एसआईटी ने ऑफर दिया, मैने उसे स्वीकारा उसके बाद कोर्ट में शपथपत्र दिया | भट्ट ने कहा, मैंने “राशन” घोटाले को उजागर किया , इसलिए नान घोटाले का ठीकरा मुझ पर फोड़ा गया है । साढ़े चार साल तक जेल में रहा , इस वजह से “सच्चाई” सामने नहीं आ सकी। “सच्चाई” सामने आने के बाद भट्ट ने अपनी जान को खतरा बताया है।

रायपुर के प्रेस क्लब में आज पत्रकारों से मुखातिब होते हुए शिवशंकर भट्ट ने कहा कि आम जनता जाने कि सच्चाई क्या है इसलिए सच सामने लाया हूं |  “सीएम मैडम” वीणा सिंह हीं थी एक जगह उनके नाम का जिक्र है | बीजेपी कार्यालय में भी पैसा पहुंचा | साढ़े चार साल तक जेल में रहा इसलिए सच सामने नही ला सका |  उन्होंने अपना जान का खतरा बताते हुए कहा कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी बात की है | भट्ट ने दावा किया कि चुनावी खर्चे के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्लानिंग के अनुसार हजारों की संख्या में “फर्जी राशन” कार्ड बनवाए गए। उन्होंने कहा कि “नान” पर दस लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त उपार्जन का प्रेशर बनाया गया। राशन कार्ड की संख्या 51 लाख से बढ़ाकर 72  लाख कर दी गई। हम पर दबाव बनाया गया कि तुरंत चावल सप्लाई किया जाए। मुझे धमकी दी गई कि ऐसा नहीं करोगे तो नौकरी से निकाल दिए जाओगे। एक परिवार के लिए 4 – 4 राशन कार्ड बना दिये गए | हम पर दबाव बनाकर जबरन ही राशन बंटवाए गए |  विधान सभा चुनाव के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 12 लाख राशन कार्ड फर्जी हैं, जबकि हमने कहा था कि 21 लाख फर्जी कार्ड हैं. निरस्त करने की बात कही गई, लेकिन आज तक कार्ड निरस्त नहीं हुए | इन फर्जी राशन कार्डों के जरिए कमाई की जाती थी | 

भट्ट ने कहा कि रमन सिंह ने मुझे आदतन “अपराधी” कहा है , इस पर कानूनी कार्रवाई करूँगा | उन्होंने कहा कि 36 हजार करोड़ रुपए के घोटाले को “नान घोटाला” बता दिया गया | जबकि उस समय राज्य का बजट उतना था ही नहीं तो नान के बजट का सवाल ही पैदा नहीं होता | 2014 में ऐसी क्या स्थिति बन गई थी कि 10 लाख टन धान जबर्दस्ती खरीदी कराई गई | 

https://youtu.be/BnjtjIzYNrs