रायपुर / जी.एस.टी ने देश में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है | जो व्यापारी इसकी आलोचना कर रहे थे अब वो इसे बेहतर टैक्स व्यवस्था करार दे रहे है | उनका मानना है कि जीएसटी ने अब उन्हें तनाव मुक्त कर दिया है | छत्तीसगढ़ सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित जीएसटी सेमीनार में इसकी बारीकियां बतायी गयी |
रायपुर में आयोजित जीएसटी सेमीनार में हिस्सा लेने पहुंचे व्यापारियों ने गुड्स एन्ड सर्विसेस टैक्स को कोसने के बजाए अब उसे समझना शुरू कर दिया है | उन व्यापारियों ने राहत की सांस ली है , जिन्हे जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स नजर आ रहा था | व्यापारियों के मुताबिक जीएसटी की बारीकियां समझने के बाद उन्हें महसूस होने लगा है कि इससे बेहतर कोई दूसरी टैक्स व्यवस्था नहीं हो सकती | उनके मुताबिक कई देशो में जीएसटी कहर बरपा रहा है | लेकिन भारत में अब इसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे है | इसके लागू होने के बाद बहुत हद तक टैक्स चोरी रुकी है और व्यापारियों को तनाव से मुक्ति भी मिली है | छत्तीसगढ़ सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस सेमीनार में व्यापारियों के अलावा जीएसटी के जानकारों और वकीलों ने शिरकत की | उन्होंने इसकी बारीकियां तो समझी ही, साथ ही साथ उन तथ्यों को लेकर माथा पच्ची भी की जिसके चलते जीएसटी सुर्ख़ियों में रहा |
छत्तीसगढ़ सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने जीएसटी की पेचीदगियों को दूर करने का बीड़ा उठाया है | इसके लिए उसने यह सेमीनार आयोजित कर जीएसटी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया था | इस मौके पर कई जाने माने जीएसटी विशेषज्ञों ने अपनी राय व्यक्त की |
जीएसटी लागू करने को लेकर जारी राजनैतिक दावपेचों पर भी इस सेमीनार में खासी चर्चा हुई | इस चर्चा में जीएसटी के प्रावधानों को लेकर UPA और NDA सरकार के दृष्टिकोणों को भी रखा गया | इस दौरान कई विशेषज्ञों ने इसके प्रावधानों के सरलीकरण को लेकर अपना मत व्यक्त किया |
जीएसटी लागू होने के बाद इसके प्रावधानों को लेकर व्यापारियों और कारोबारियों के बीच काफी मदभेद देखा गया था | जहाँ जीएसटी ने राजनैतिक रंग लिया वही इसे लागू करने को लेकर कई व्यापारिक संगठन भी सड़को पर उतर आये थे | लेकिन अब हालात बदल चुके है | जीएसटी की विश्वसनीयता बढ़ी है | लिहाजा इसे समझने के लिए जीएसटी विशेषज्ञ ही नहीं बल्कि आम व्यापारी भी इसमें रूचि रख रहे है |