VIDEO : एक घंटे देरी से पहुंची बारात , तो दुल्हन ने शादी से ही कर दिया इंकार |

0
6

गरियाबंद / देश चाहे कोई भी हो शादी का महत्व हर देश में अलग होता है । वही यदि भारत की बात करें तो भारत में शादी को लेकर लड़का हो या लड़की दोनों के दिलों में शादी के लिए उत्सुकता और कुछ रंग बिरंगे सपने होते हैं । हर कोई अपने लिए एक अच्छा जीवनसाथी पाने की कल्पना करता है । हमेशा एक लड़का हो या लड़की वह यही चाहता है कि उसके जीवन में जो भी आए उसे बेहद प्यार करें  उसका मान सम्मान का ध्यान रखें उसकी जरूरतों को पूरा करें और जीवन भर उसका साथ निभाएं । शादी को लेकर अजीबो गरीब किस्से तो रोज सुनने को मिलते ही है  | ऐसा ही है एक अजीबो गरीब किस्सा अभी हाल ही में सुनने को आया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा |  एक शादी में दूल्हा एक घंटे की देरी से बरात लेकर पहुंचा तो दुल्हन ने शादी से ही इंकार कर दिया । जी हां यह पूरी घटना छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले कीमाडा गांव  की है जहां एक लड़की ने दूल्हे के साथ शादी करने से इंकार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई । 

दरअसल शाम ढलने के बाद बारात स्वागत नहीं करने का गांव में सामाजिक फरमान है । इसके चलते बारातियों को कहा गया था कि वो शाम 6 बजे तक अवश्य पहुंच जाएं, लेकिन बारात 7 बजे पहुंची । जिसके बाद लडक़ी पक्ष व समाज के पदाधिकारियों ने बारात का स्वागत करने से ही इंकार कर दिया | वहीं दुल्हन के पिता ललित राम का कहना है कि वो दुल्हा पक्ष के लोगों को सुबह तक रूकने का आग्रह करते रहे, लेकिन वो नहीं माने | पुरा मामला पंडरा माली समाज का है, समाज के अध्यक्ष नीलकंठ बीसी के मुताबिक दिन ढलने के बाद बारात परघाने का उनके समाज में नियम नही है,बारातियों द्वारा रात में शराब पीकर हुडदंग से बचने के लिए ये नियम बनाया गया है,जो समाज के सभी लोगो के लिए बनाया गया है, दुल्हे के  पिता खुद समाजिक पदाधिकारी है और उसे ये बात अच्छी तरह मालूम है उसके बाद भी वह बारात देरी से लेकर आया और परघाने की जिद करने लगा जिसके चलते ये हालात निर्मित हुए ।  समाज का फैसला सही है या नही ये तो समाज के लोगो को तय करना है, मगर फिलहाल जिस तरह की स्थिति निर्मित हुयी उसे देखकर लगता है कि समाज के फैसले से नुकसान समाज के लोगो को ही उठाना पडा है । इस एक घटना ने सभी समाज को सोचने को मजबूर कर दिया है |

https://youtu.be/bivx_0V6z-U