अगर आप VI के यूजर हैं तो अब आपको अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए पहले से ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे. VI ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है. नए रिचार्ज प्लान 199 रुपये के मासिक प्रीपेड प्लान से शुरू होते हैं और सबसे महंगा प्लान 3499 रुपये का है, जो एक साल वाला प्लान है.
दूसरी कंपनियों Jio और Airtel के कुछ प्लान्स में जहां अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है, वहीं वोडाफोन-आइडिया अभी 5G सर्विस ऑफर नहीं कर रही है. हालांकि, ये जल्द ही बदल भी सकता है. लेकिन वोडाफोन-आइडिया के कुछ प्लान्स में डेटा रोलओवर की सुविधा और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा मिलता है.
300 रुपये के आसपास VI के प्लान्स
VI के कई प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 300 रुपये के आसपास मिलते हैं. सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है, जिसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे समय के लिए 2GB 4G डेटा मिलता है. इसके अलावा, 299 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.
400 रुपये के आसपास VI के प्लान्स
349 रुपये में VI का एक महीने वाला प्लान आता है, जिसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसी तरह, 379 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB 4G डेटा मिलता है. वहीं 449 रुपये में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.
500 रुपये के आसपास VI के प्लान्स
509 रुपये में वोडाफोन-आइडिया का एक ऐसा प्लान है, जिसमें आपको 3 महीने (84 दिन) की वैलिडिटी के साथ 6GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा, 579 रुपये का नया प्लान है, जिसमें आपको 2 महीने (56 दिन) की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB 4G डेटा मिलता है. वहीं 649 रुपये वाले प्लान में भी आपको 2 महीने की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन रोजाना डेटा की लिमिट 2GB है.
900 रुपये के आसपास VI के प्लान्स
849 रुपये में VI का तीन महीने वाला प्लान आता है, जिसमें डेली 1.5GB 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसी तरह 979 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी और रोजाना 2GB डेटा मिलता है.
VI के सालाना प्लान्स
वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता सालाना प्लान 1999 रुपये का है, जिसमें पूरे साल के लिए 24GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. वहीं 3499 रुपये वाला सबसे महंगा प्लान है, जिसमें यूजर को 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.5GB 4G डेटा मिलता है. इसके अलावा कंपनी कई और भी प्लान्स ऑफर करती है. आप उनकी वेबसाइट पर जाकर सभी प्लान्स देख सकते हैं.