भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर के पदों पर कुछ भर्तियां निकाली है. इसके तहत बीईएल ट्रेनी इंजीनियर, और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानाकारी के लिए आप इसके ऑफिश्ली वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल, 2022 है. 6 अप्रैल या उससे पहले तक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आखिरी डेट के बाद अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के एप्लीकेशन फॉर्म को अमान्य करार दे दिया जाएगा.
जानिए कितनी है वैकेंसी और क्या होगी सैलरी
पद: ट्रेनी इंजीनियर-
कुल पद: 37
वेतन : 30,000/- (प्रति माह)
पद: प्रोजेक्ट इंजीनियर-I
कुल पद: 26
वेतन : 40,000/- (प्रति माह)
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 23 मार्च, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06 अप्रैल, 2022
जानें योग्यता और जरूरी डीटेल्स
अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार नोटिफकेशन के जरिए से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं. प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए कम से कम 55% अंकों के साथ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई है.उम्मीदवारों को विज्ञापन में दिए गए जरूरी मानदंडों (eligibility criteria) को पूरा करना चाहिए. चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा वहीं इंटरव्यू पुणे में आयोजित किए जाएंगे.
लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेटस को ई-मेल पर कॉल लेटर भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.