सुपौल सदर अस्पताल में कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, डॉक्टर ने बताया ये कारण

0
9

सुपौल। मंडल कारा में बंद एक कैदी की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. सुपौल के गौरवगढ़ निवासी 22 वर्षीय विमलेश यादव को अपहरण के मामले में एक मार्च को गिरफ्तार किया गया था. बुधवार की रात उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद गुरुवार की सुबह करीब चार बजे उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हुई.

इस मामले में कैदी विमलेश यादव के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सूचना मिलने के बाद जब वे सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मिलने तक नहीं दिया गया. बाद में विमलेश की मौत की सूचना दी गई. जेल प्रशासन ने जांच प्रक्रिया की बात कही और कुछ बताने से इनकार कर दिया. विमलेश का इलाज करने वाले डॉक्टर मनोज कुमार ने मौत का कारण ब्लड प्रेशर बढ़ना बताया है.

मंडल कारा अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग

विमलेश की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल किया. मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. परिजनों का कहना है कि जब तक मंडल कारा अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया जाएगा.

इस मामले में सुपौल के एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मंडल कारा में बंद कैदी विमलेश यादव की गुरुवार सुबह चार बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे जेल से सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है. आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है.