उत्तर प्रदेश के चंदौली में युवती निशा यादव की मौत मामले में राज्य पुलिस की हो रही किरकिरी को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच की जिम्मेदारी अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (CB-CID) को सौंप दी है. 1 मई को चंदौली के सैय्यदराजा इलाके में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी. पुलिस पर आरोप है कि इस दौरान कन्हैया की बेटी निशा की पिटाई की गई जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार की निंदा करते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की थी.
निशा की मौत की खबर फैलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को ब्लॉक करने की भी कोशिश की. इस दौरान उन्होंने गुस्से में पथराव किया जिसमें एक एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया. उधर, राज्य के गृह विभाग के सूत्रों ने सीएम योगी द्वारा जांच के दिए गए आदेश की पुष्टि की है.
सूत्रों ने बताया कि सीएम आदित्यनाथ ने जांच संबंधी फाइल को मंजूरी दे दी है और बुधवार को औपचारिक रूप से आदेश जारी कर दिए जाएंगे. वहीं, डीजीपी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिवार की मांग पर CB-CID को जांच की जिम्मेदारी दी जा रही है.