कीव/नई दिल्ली। अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रूस ने यूक्रेन के साथ गुरुवार को युद्ध का ऐलान कर दिया। तब से लेकर अब तक दोनों देशों के कई सैनिक और नागरिकों की मौत हुई है, जिसे लेकर अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का बड़ा बयान सामने आया है।
दरअसल यूक्रेन ने दावा किया है कि जवाबी सैन्य कार्रवाई में उन्होंने रूस के 1000 से अधिक सैनिकों को मार गिराया है। हालांकि रूस की तरफ से अभी तक ऐसा कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें की इससे पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री ने 450 रूसी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था.