आज थक गई हूं, कल घर चलेंगे सुनकर आग बबूला हुआ पति, कहासुनी के बाद पत्नी को पीट-पीटकर कर दी हत्या

0
11

राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने थक जाने पर घर से जाने से मना कर दिया था। उसने यह कहा था कि आज थक गई हूं, कल घर चलेंगे, इसी बात को लेकर दोनों के बीच बवाल हो गया और पति ने पत्नी की पीटकर जान ले ली।

बहरहाल अलीपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मरने वाली महिला की पहचान हरियाणा के अंबाला निवासी गुड़िया देवी के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी अपनी पत्नी के साथ अंबाला से अपनी बेटी को लेने के लिए दिल्ली के अलीपुर इलाके में स्थित अपने छोटे भाई के घर आया था। दरअसल उसकी बेटी पंद्रह दिन पहले अपने चाचा के घर आई थी। जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल की रात पुलिस को अलीपुर के बुढपुर गांव में एक महिला के घर में अचेत पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा के महिला के चेहरे पर गहरे चोट के निशान हैं। जख्मीहालत में पुलिस महिला को लेकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जांच में पता चला कि मृतका गुड़िया देवी अपने पति जन्म जय सिंह और दो बच्चों के साथ अंबाला में रहती थी।

15 दिन पहले उसकी 12 साल की बेटी मनप्रीत अपने चाचा राजकुमार के घर आई थी।20 अप्रैल को जन्म जय सिंह अपनी बेटी को वापस ले जाने के लिए पत्नी और डेढ़ साल के बेटे के साथ अपने छोटे भाई के घर पर आया था। राजकुमार की पत्नी राधिका द्वारा पुलिस को को दिए गए बयान के मुताबिक दोपहर में दोनों भाइयों ने शराब पी। शराब के नशे में उसके जेठ ने अपनी पत्नी को अंबाला चलने के लिए कहा। लेकिन जेठानी ने कहा कि वह आज काफी थक गई हैं, कल घर चलेंगे। इस बात को लेकर ही जेठ नाराज हो गए और गाली गलौज करते हुए पत्नी की पिटाई करने लगे। बीच-बचाव करने पर वे उसे भी मारने के लिए दौड़े तो राधिका बच्चों को घर के बाहर लेकर गई और वहीं पर उन्हें खेलते हुए छोड़कर काम पर फैक्ट्री चली गई। इसके बाद रात में जब वह आईं तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। काफी आवाज लगाने के बाद जेठ ने जब दरवाजा खोला तो उसने देखा कि जेठानी फर्श पर गिरी हैं और उसके मुंह से खून निकल रहा है। हालांकि तबतक वह जिंदा थीं। उनकी सांसे चल रही थी। इस पर राधिका ने तत्काल पुलिस को फोन कर सूचित दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।