टोल मैनेजर ने जिला न्यायाधीश को सिखाया नियम का पाठ, चर्चा में बरेली टोल प्लाजा का मैनेजर, देंखे वीडियो

0
7

बरेली / सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है | इनमें से कई ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिन्‍हें देखकर लोगों को हैरानी के साथ ही सीख भी मिलती है | ऐसा ही एक वायरल वीडियो हालाँकि छह महीना पुराना वीडियो जो आज बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है । मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर से चर्चित हुई है टोल प्लाजा पर बिना टोल टैक्स देकर यात्रा करने वाले जिला जज को बरेली तथा मुरादाबाद के बीच पड़े एक टोल पर नियम का पालन ना करना काफी भारी पड़ गया। इस मामले में टोल मैनेजर ने जिला जज को नियम का ऐसा पाठ पढ़ाया कि उनको 80 रुपया टोल देकर ही गाड़ी को आगे ले जाना पड़ा। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को भारत पुनरुत्‍थान नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है | इसमें दिख रही कार में जज बैठे थे | टोल प्‍लाजा के इस वीडियो में एक कार में बैठे जज और टोल मैनेजर के बीच की कहासुनी सुनाई दे रही है | इस दौरान टोल मैनेजर उन जज साहब को कानून का पाठ पढ़ाता दिख रहा है | इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं |

ये भी पढ़े : कलयुगी  पिता: इंसानियत की सभी हदें पार,पत्नी के काम पर जाते ही पति अपनी  ही बेटियों के साथ करता था’गंदी हरकत’,एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक टोल प्‍लाजा पर एक सफेद कार रुकी हुई दिख रही है | उसके पीछे ट्रक खड़ा है | टोलकर्मी इस कार में बैठे लोगों से बातचीत कर रहे हैं| दरअसल कार में जिला न्‍यायालय के जज बैठे थे | वह जज होने के कारण बिना टोल टैक्‍स चुकाए वहां से निकलना चाहते थे, लेकिन टोलकर्मियों ने उनसे टोल टैक्‍स की मांग कर दी | इस बीच वहां टोल मैनेजर भी पहुंच गया | इसके बाद जिला जज और टोल मैनेजर के बीच टोल टैक्‍स को लेकर बहस होने लगी | इस दौरान वीडियो में सुना जा सकता है कि टोल मैनेजर कैसे जज को समझा रहा है | उसका कहना था कि टोल टैक्‍स की माफी उच्‍च न्‍यायालय के जज के लिए होती है | चूंकि आप जिला न्‍यायालय से हैं तो आपको टैक्‍स चुकाना पड़ेगा |