एटा : मिट्टी की सुरंग में फंसने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। ये बच्चे खेलते-खेलते मिट्टी के एक सुरंगनुमा टीले में घुस गए थे। बताया जाता है कि टीवी – इंटरनेट में खेले जाने वाले गेम और किस्से – कहानियों में मिट्टी का टीला और उसमे बच्चों की हरकतों वाले वीडियो देखकर ये बच्चे भी मस्ती में खेल – कूद रहे थे। इस बीच एक ऊपर की ओर मलबे में बनी सुरंग में तीन बच्चे घुस गए। जबकि अन्य कई बच्चे ऊपर खेल रहे थे।
बताया जाता है कि चंद मिनटों बाद अचानक मलबा धंस गया। बच्चों की चीख – पुकार मच गई। दो – चार बच्चे तो सुरंग से बाहर निकल आये लेकिन तीन बच्चे सुरंग के भीतर गिरे मलबे में फंस गए। पीड़ित बच्चों ने फ़ौरन दौड़ कर राहगीरों से मदद मांगी। मददगार लोग जब तक मौके पर पहुंचते और मलबा हटाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। मलबा हटने के बाद बच्चों की हालत देख कर मातम पसर गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना एटा के थाना नयागांव के फकीरपूरा गांव का है। पुलिस ने न्यूज़ टुडे को बताया कि बीती देर रात ग्रामीणों की मदद से शव को टीले से बाहर निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों का नाम ” सचिन(12) पुत्र कप्तान सिंह, गोविंद(13) पुत्र लाल बहादुर, कौशल(13) पुत्र प्रेम सिंह है। बताया जाता है कि ये बच्चे बुधवार शाम घर से खेलने के लिए निकले थे। जब देर रात तक नहीं आये तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने तलाश करते हुए कॉलोनी के काफी आगे कुछ लोगो को इकट्ठा देखा। तब घटना सुनकर परिजन सन्न पड़ गए।
लोगों ने बताया कि खनन के कारण हुए मिट्टी के सुरंगनुमा जगह के बाहर बच्चों की चप्पलें और कपडे़ पड़े मिले थे। उन्हें बचाने की कोशिश की गई। मिट्टी हटाना फ़ौरन शुरू किया गया। बारिश की वजह से लगभग दो घंटे लग गए। मौके पर बच्चो के शव देख कर कॉलोनी में मातम छा गया। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उनके हाथ बच्चो के शव लगे। एटा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह के मुताबिक घटनास्थल का दर्दनाक नजारा था। पीड़ित परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए उनकी भी आंखे नम हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भिजवाया गया है , जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।”
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ BJP का मौन
छत्तीसगढ़ में ED – IT अफसरों पर तंत्र – मंत्र और जादू – टोना बेअसर