मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम IPL में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे IPL 2022 के 33वें मुकाबले में रोहित शर्मा जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा को इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल सेंटनर के हाथों कैच आउट करा दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में जीरो पर आउट होते ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगा। रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा रिकॉर्ड 14वीं बार जीरो पर आउट हुए।
रोहित शर्मा ने इस मामले में पीयूष चावला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले पीयूष चावला के नाम IPL में 13 बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड था। रोहित शर्मा अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए।
IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज
14 – रोहित शर्मा
13 – पीयूष चावला
13 – हरभजन सिंह
13 – पार्थिव पटेल
13 – मंदीप सिंह
13 – अजिंक्य रहाणे
13 – अंबाती रायुडू