ये प्यार नहीं आसान, गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने में टूटी कमर, एटीएम पर किया हाथ साफ़, लेकिन चढ़ गए पुलिस के हत्थे

0
7

आगरा वेब डेस्क / तीन नौजवान युवक इन दिनों जेल की हवा खा रहे है | तीनों ने एक व्यक्ति के एटीएम से करीब साढ़े छह लाख रुपये उड़ा लिए थे | दरअसल अपनी गर्लफ्रेंड की बढ़ती मांग से उनकी कमर टूट चुकी थी | हालत यह हो चुकी थी कि ना तो जेब में पैसा बचा था और न ही दोस्त यार उधार देने को तैयार थे | मौका मिलने पर गर्लफ्रेंड पीड़ित इन युवकों ने आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 12 स्थित पद्म बिजनेस पार्क में 11 जून की रात को सिंडिकेट बैंक के एटीएम का ताला खोलकर 6.27 लाख रुपये पार कर दिए | इस सिलसिले में पुलिस ने इन्हे चोरी के आरोप में धर दबोचा | साक्ष्य मिलने के बाद शिवम उर्फ शुभम, हिमांशु उर्फ गोलू और बॉबी को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपियों में शिवम् नामक एक शख्स बैंक कर्मी है |

बताया जाता है कि एक बैंक कर्मी शिवम नाम के शख्स ने आरोपियों को ग्राहकों की केवाईसी अपडेट करने के लिए मोबाइल दिया था | आरोपियों ने उस मोबाइल में एटीएम का पासवर्ड देख लिया था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सिंडिकेट बैंक के मैनेजर रवि पाठक एटीएम का पासवर्ड बैंक अधिकारियों के व्हाट्सग्रुप पर रखते थे। इस ग्रुप से बैंक के बड़े अधिकारी जुड़े हुए हैं। इस बारे में शिवम को पता था। दस जून को रुपये निकालने आने के दौरान मैनेजर ने अपना मोबाइल दिया तो उसने ग्रुप से पासवर्ड देख लिया।

जानकारी के मुताबिक शिवम को बतौर बैंक कर्मी करीब 17 हजार रुपये महीने मिलते है। इस रकम से ना तो उसकी गर्लफ्रेंड का खर्चा निकल पाता है और ना ही उसका | लिहाजा उसने एटीएम पर हाथ साफ करने की योजना तैयार की | उसने इस योजना में उन दोस्तों को भी शामिल किया जो उसी की तरह गर्लफ्रेंड के खर्चों से परेशान थे | उन्हें भी अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए बड़ी रकम की जरूरत थी | एटीएम से रुपये चोरी का प्लान में ये सभी दोस्त शामिल हो गए |

शिवम ने अपने साथी हिमांशु को लॉक और पासवर्ड खोलने के बारे में जानकारी दी | बताया जाता है कि हिमांशु, एटीएम में गया, बाकी दोनों दोस्त घटना स्थल से थोड़ी दूर खड़े रहे। रकम निकालने के बाद तीनों अपने-अपने घरों के लिए चले गए। उन्होंने नगद रकम अपने तीसरे साथी बॉबी को सौंप दी थी | उधर एटीएम में लगे कैमरों से चोरी करने वाले एक आरोपी की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई |

ये भी पढ़े : जोर जबरदस्ती युवती की शादी, चंबल नदी में लगा दी छलांग, ब्रिज आने पर रुकवाई कार, इससे पहले की दूल्हा और उसके परिजन कुछ समझ पाते फ़ौरन नदी में कूद गई नई- नवेली दुल्हन, जाँच में जुटी मध्यप्रदेश और राजस्थान की पुलिस

शिकायत के बाद सबसे पहले शिवम् का दोस्त हिमांशु पुलिस के हत्थे चढ़ा | उसने अपने दो साथियों के नाम पुलिस को बता दिए | पुलिस ने शेष दो आरोपियों को भी धर दबोचा | थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।