पूर्व MLA के बयान से भारी बवाल,कहा-‘संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’,अब कांग्रेस बचाव की मुद्रा में, देखे वीडियो

0
7

भोपाल: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया ने एक विवादित बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने पीएम की हत्या की बात कही है। वहीं,अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिया हैं।

पटेरिया पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहते हैं कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा. दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है। अगर संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो।

उधर,पटेरिया ने अपने बयान पर राजनैतिक माहौल को गरमाता देख सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, मैं मोदी को चुनाव में पराजित करने की बात कर रहा था। मैंने हत्या की बात नहीं की थी। मेरे दिए बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। जबकि,पटेरिया के वायरल वीडियो की बात करें तो वो इसमें चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बात करते सुनाई पड़ रहे हैं। पटेरिया की सफाई पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, हत्या कोई ऐसा शब्द नहीं है जो इस तरीके से इस्तेमाल किया जाए। राजनीति में हत्या का शब्द कहां इस्तेमाल होता है? मैंने एसपी को आदेश दिए हैं कि पटेरिया के खिलाफ आज ही एफआईआर दर्ज की जाए। देखे वीडियो