IPL 2023: पिता के बाद बेटा भी मैदान पर उतरा, डेब्यू मैच में ही खोले गेंदबाजों के धागे, बाप से ली थी ट्रेनिंग

0
7

नई दिल्ली: IPL 2023: आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने बेहतरीन जीत दर्ज की. उन्होंने दिल्ली की टीम को 50 रनों से हराया. लखनऊ के विस्फोटक बैटर काइल मेयर्स ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपने डेब्यू में ही यह कारनामा किया. उनके पिता भी एक क्रिकेटर थे और उन्होंने काइल को ट्रेन किया था.

काइल मायर्स के पिता का नाम शिर्ले क्लार्क था. वह अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर तो नहीं खेल सके. लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खूब क्रिकेट खेला. शिर्ले ने अपने बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी थी. काइल ने साल 2020 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने अपना डेब्यू टी20 मैच से किया. काइल ने 29 नवंबर 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 खेला. उन्होंने उस मुकाबले में 14 गेंदों में 20 रन बनाए थे.

बता दें काइल मायर्स बारबडोस से है. वेस्टइंडीज की टीम के लिए वह साल 2008 में अंडर-15 टीम में शमिल हुए थे. इसके अलावा वह साल 2010 में अंडर19 विश्व कप टीम का भी हिस्सा थे. मेयर्स पहले बार फर्स्ट क्लास मैच साल 2015 में खेला था. उसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय किया.

आईपीएल डेब्यू में ही किया कमाल
काइल मायर्स ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों में 73 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके जड़े. इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी 171 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए थे. जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर लखनऊ ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था.