Whatsapp को ऐसे ही दुनिया का सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप नहीं कहा जाता है | ये ऐप अपने यूजर्स के काम को बेहद आसान करने के लिए नए-नए फीचर लेकर आता है | ऐप में जल्द ही एक फीचर रोलआउट किया जाएगा जिसके जरिए यूजर्स एक दूसरे से आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं | Whatsapp जल्द ही मोबाइल में नंबर को सेव करने के प्रोसेस को आसान करने वाला है |
बताया जा रहा है कि Whatsapp लंबे समय से QR code पर काम कर रहा है | इसके जरिए आसानी से मोबाइल में किसी कॉन्टैक्ट नंबर को सेव किया जा सकता है |
इस फीचर के आने से Whatsapp पर नंबर सेव करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा | बता दें कि Whatsapp ने इस पर टेस्टिंग करते हुए यह फीचर वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को बीते साल ही दे दिया गया था | खबर है कि जल्द ही इसी आम यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जा सकता है |
कैसे करेगा काम
Whatsapp की ओर से सभी यूजर्स को उनका यूनीक QR code दिया जाएगा | जिसे दूसरे यूजर्स अपने स्मार्टफोन से स्कैन करके उनका नंबर सेव कर सकेंगे | इसके लिए यूजर्स की प्रोफाइल में Whatsapp एक QR code देगा |
यूजर्स ऐप की Settings में जा कर इस code को देख पाएंगे | Settings में प्रोफाइल नेम और तस्वीर के साथ QR code का ऑप्शन भी यूजर्स को दिया जाएगा | इस QR code पर क्लिक करते ही My Code नाम की एक टैब यूजर्स के सामने खुल जाएगी | जिसे यूजर्स दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं | जिसके बाद Scan Code का ऑप्शन भी सामने आएगा | जिसे दूसरे यूजर्स अपने फोन के कैमरा से स्कैन करके यूजर्स का नंबर अपने फोन में सेव कर पाएंगे |