पिछले दरवाजे से खुलने वाले बियर बार पर आधी रात पुलिस का छापा, बार कर्मियों समेत संचालक हवालात में, गिरफ्तार कर निकाला गया जूलूस, मौज मस्ती में डूबे लोगों को पुलिस फटकार

0
6

भोपाल वेब डेस्क / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आधी रात पुलिस ने बार कर्मियों और उसके मालिक को जुलुस निकाल कर हवालात की सैर करा दी | बताया जाता है कि अशोका गार्डन इलाके में स्थित एक बियर बार के पिछले दरवाजे अक्सर रात में खुल जाया करते थे | यहाँ कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ही जाम छलकाने की इजाज़त थी |

इसकी सूचना मिलने के बाद अशोका गार्डन थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने अपनी टीम के साथ आधी रात इस बीयर बार में धावा बोला | पुलिस ने इस बार की घेराबंदी करते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया | पुलिस ने ग्राहकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया | लेकिन इस अपराध को न्यौता देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रात में ही उनका घटना स्थल से जूलूस निकाला | पुलिस ने उन्हें पैदल ही थाने लाया | 

अशोका गार्डन पुलिस को किसी शख्स से सूचना मिली थी कि मनप्रीत होटल बीयर बार में रोजाना कुछ लोग लाक डाउन नियमों का उल्लघंन करते हुए शराब पीते हैं | सूचना पाते ही थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने उस बीयर बार में दबिश दी | हालाँकि पुलिस की गाड़ी देखते ही बार में मौजूद कुछ लोग भागने में सफल रहे | लेकिन कुछ लोगों को पुलिस ने शराब पीते पकड़ लिया |

ये भी पढ़े : हैरत में पंजाब पुलिस, कोरोना वायरस से लुधियाना के एसीपी की मौत, प्लाज्‍मा थैरेपी से इलाज की तैयारी से पहले तोड़ा दम, कई पुलिसकर्मी समेत परिजन क्वारेंटाइन में भेजे गए 

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हरेंद्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी ,राजू मालवीय, अभिषेक मालवीय और दिनेश बिल्लोरे को गिरफ्तार किया है | कार्रवाई के बाद अशोका गार्डन थाना प्रभारी ने सुदेश तिवारी ने कहा कि पुलिस किसी भी प्रकार से लाक डाउन उल्लंघन नहीं करने देंगे | उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा |