मां बनने का सपना रह गया अधूरा ,इस मशहूर अदाकारा के लिए

0
10

दिल्ली : पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा जारा नूर अब्बास सिनेमा के पर्दे पर कई बार मां बनने का किरदार बखूबी निभा चुकी है । अपनी एक्टिंग से सबके चेहरे पर मुस्कान लाने वाली जारा की मुस्कान कुछ महीने पहले ही छिन गई जब उन्होंने जन्म से पहले अपने बच्चे को खो दिया ।बच्चे को जन्म से पहले खो देने का दुख कितना बड़ा होता है ये एक मां से बेहतर कौन समझ सकता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जारा ने अपनी उस तकलीफ को बयां किया । साथ ही पाकिस्तान के लचर हेल्थ सिस्टम की पोल खोली है.

दरअसल,जारा मां बनी उसने । लेकिन बच्चा ज्यादा देर जिंदा न रह सका । वो डिलीवरी के बाद पूरी रात जागती रही ज़ारा आगे कहती हैं,”डिलीवरी के बाद पूरी रात में बेड पर लेटी रही, मेरे परिवाार वाले और गेस्ट मुझे देखने के लिए आते रहे । मैं सुबह तक बेड पर लेटी रही, जब तक डेथ का सर्टिफिकेट नहीं निकलवा लिया मैं जागती रही । मैंने अपना आपा खो दिया था।मुझे डॉक्टरों पर गुस्सा आ रहा था।मेरे लिए सबसे ट्रॉमैटिक बात थी कि मैं डॉक्टरों से लगातार बोलती गई कि मैं डिप्रेशन की पैशेंट हूं । मैं दवाइयां लेती रही हूं । पिछले साल तक, लेकिन अब मैंने दवाईयां छोड़ दी हैं । मुझे एंग्जाइटी होती है. मुझे पैनिक अटैक्स आते हैं. अगर बच्चे की हालत ऐसी नहीं है कि उसे बचाया जा सके तो मुझे आप दवाई दे दीजिएगा, ताकि मैं सो जाऊं. लेकिन उन्होंने मुझे कोई दवाई नहीं दी ।

जारा नूर अब्बास ने इमोशनल होकर अपने साथ गुजरी हादसों के बारे में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, आप जिस चीज को हमेशा के लिए खो देते हैं, उसके बारे में बात करना एक बड़ा टास्क होता है. लेकिन कुछ महीनों बाद मेरी प्यारी दोस्त से मैं अपने दिल हाल बयां कर सकती हूं. जारा आगे लिखती हैं कि मैंने जो अनुभव किया है पाकिस्तान के हेल्थ सिस्टम का उसे देखकर मुझे लगता है कि महिलाएं खुद को बहुत कम आंकती हैं, उन्हें नहीं पता होता कि वो कितनी बहादुर होती हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे उन महिलाओं से हिम्मत मिले, जो इसी तरह के या फिर इससे भी ज्यादा बुरी तकलीफ से गुजरी हैं ।