कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन के दाम घटा रही हैं | अब रियलमी ने अपने स्मार्टफोन रियलमी 3 प्रो की कीमत में कटौती की है | अगर आप बजट फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है | आइए जानते हैं है इसकी नई कीमत और फीचर्स के बारे में |
जानकारी के मुताबिक रियलमी 3 प्रो की कीमत में कंपनी ने छह हजार रुपये तक की कटौती की है | पहले इस फोन की कीमत 15,999 रुपये थी, वहीं अब प्राइस कम होने के बाद इस फोन को महज 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है |
फीचर्स
Realme 3 Pro में 6.3 इंच की ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन दी गई है | स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है | यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर चलेगा | यह स्मार्टफोन पर्पल, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा | स्मार्टफोन में 4,045 mAh की बैटरी दी गई है | फोन VOOC 3.0 चार्जिंग के साथ आएगा | Realme 3 Pro स्मार्टफोन में GameBoost 2.0 और TouchBoost होंगे | TouchBoost टच कंट्रोल को बेहतर बनाता है |
कैमरा
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है | वहीं, इस स्मार्टफोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है | Realme 3 Pro अल्ट्रा HD मोड के साथ आता है जिससे यूजर्स 64MP रेजॉलूशन पर फोटो और विडियो शूट कर सकेंगे.
Motorola One Vision Plus से है टक्कर
Motorola One Vision Plus में 6.3 इंच का फुल HD Plus डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,280 पिक्सल है | परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है | यह फोन एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है | पावर के लिए इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जोकि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक फीचर्स दिए हैं | इस फोन का कुल वजन 188 ग्राम है | इसकी कीमत 14,300 रुपये तय की गई है |