छत्तीसगढ़ में भिलाई के मैत्री बाघ जूं में वन्यजीवों को कोरोना के संक्रमण से बचाने की कवायत जोरों पर , विशेष निगरानी के साथ सेंट्रल जु अथॉरिटी की एडवाइजरी का किया जा रहा है पालन देंखे वीडियो 

0
10

रिपोर्टर – रघुनंदन पंडा

भिलाई / महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से इंसानों के संक्रमित होने के बाद अब वन्य जीव तथा पालतू जानवर संक्रमित होने लगे है । जानवरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घटना से लोंगो की चिंता बढ़ गई है । वन्य जीवों में कोरोना संक्रमित होने की पहली घटना अमेरिका के जु में देखने को मिली है ।जु में रह रह रही बाघिन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि भी हो गई है । बाघिन के कोरोना संक्रमित जोन की पुष्टि होने के बाद सेंट्रल जु अथॉरिटी ( सीजेडए) ने देश के सभी राज्यो के जु प्रबंधन  अभयारण्यों  को एडवाइजरी जारी कर वन्यजीवों को कोरोना संक्रमण से बचाने के निर्देश दिए है । साथ ही कहा है कि वहाँ के पशु डॉक्टरों की मदद से वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर लगातार निगाह रखे । वही आम लोंगो की आवाजाही को भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए है । वह व पर्यावरण मंत्रालय व सेंट्रल जु अथॉरिटी ने अलग – अलग जारी निर्देशो में विशेष सावधानी बरतने को कहा है ।


सेंट्रल जु अथॉरिटी के निर्देश मिलने पर भिलाई के मैत्री बाघ जु प्रबंधन ने ऐतियात के तौर पर वन्यजीवों की विशेष निगरानी की जा रही है । इसके तहत मैत्रीबाग के चिड़ियाघर में सभी जानवरों को खाना , चार व दवाई आदि देते वक्त कर्मचारी मास्क व दस्ताने पहन कर  सावधानी पूर्वक कर  रहे है । । चिड़ियाघर में 7 सफेद शेर , 2 लायन, व 2 रॉयल बंगाल टाइगर सहित 380 जानवरो को दवाई के साथ   एनक्लोज्रोरो व केज में सफाई बढ़ाने के साथ सेनेटाइज भी किया जा रहा है ।  और पूरे क्षेत्र को केमिकल छिड़काव भी तेजी से किया जा रहा है ।और  सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सभी जरूरी उपाय किये जा रहे है । इसके साथ ही मैत्री बाग़ में लोगो की आवाजाही पहले लॉक डाउन के चलते बंद की जा चुकी  है ।