भारत से टल गया आतंकी खतरा! पकड़ा गया पाक-चीन वाला ‘डेंजरस मैन’, अब पूछताछ में सरफराज उगलेगा राज

0
9

इंदौर. Indore News : भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश रचने वाला संदिग्‍ध आतंकवादी को हिरासत में ले लिया गया है. NIA से इनपुट मिलने के बाद सक्रिय हुई इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरफराज मेनन को हिरासत में लिया है. महाराष्‍ट्र एटीएस और एनआईए की टीम जल्‍द ही उससे पूछताछ करेगी. जांच एजेंसियां सरफराज से यह जानने की कोशिश करेगी की उसकी प्‍लानिंग क्‍या थी और साजिश में कौन-कौन शामिल हैं. सरफराज मेनन पर पाकिस्‍तान, चीन और हांगकांग में ट्रेनिंग लेने का भी आरोप है. ऐसे में सरफराज से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल इंदौर पुलिस के खुफिया विभाग की टीम संदिग्‍ध आतंकी से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इंदौर के ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी सरफराज मेमन को लेकर अलर्ट जारी किया था. एनआईए की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया था कि यह खतरनाक आतंकी देश में बड़ा हमला करने की फिराक में घूम रहा है. NIA ने मुंबई पुलिस को ई-मेल कर सरफराज मेमन का पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड भेजा था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने मध्‍य प्रदेश की इंदौर पुलिस से इस बाबत संपर्क साधा था. मुंबई पुलिस ने बताया था कि इंदौर के चंदन नगर थाना इलाके की ग्रीन पार्क कॉलोनी का रहने सरफराज मेमन पाकिस्तान,चीन और हांगकांग से ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा है और वह देश में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा है. इसके बाद इंदौर पुलिस भी चौकन्‍नी हो गई और सरफराज की तलाश में जुट गई थी.