सर्दियों का मौसम आते ही कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होनी शुरु हो जाती हैं | इस मौसम में स्किन रूखी, बेजान और अजीब सी होने लगती है | कुछ आसान तरीके अपनाकर आप इस मौसम में होने वाली स्किन की इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं |
आइब्रो डैंड्रफ-
वैसे डैंड्रफ यानी रूसी बालों की समस्या है | लेकिन सर्दियों में डैंड्रफ भौहों में भी हो सकती है | रात में चेहरा धोते समय आइब्रो पर भी फेसवॉश जरूर लगाएं | इससे यहां की डेड स्किन निकल जाएगी | आपकी भौहों से जब तक डैंड्रफ पूरी तरह खत्म न हो जाए, आइब्रो मेकअप न करें |
नाक की रूखी और फटी स्किन-
बाहर की सर्दी और घर के अंदर की गर्मी नाक सूखने लगती है | त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर या सेरामाइड्स युक्त क्रीम लगाएं | इससे आपकी स्किन रूखी नहीं होगी |
रूखे हाथ-
सर्दियों में सबसे ज्यादा प्रभाव हाथों पर ही पड़ता है | हाथों में ऑयल ग्लैंड बहुत कम होता है | बार-बार हाथ धोने की वजह से भी हाथों की नमी चली जाती है | इसलिए बाहर निकलने से पहले हमेशा ग्लिसरीन वाली हैंड क्रीम लगाएं | ठंड के महीनों में आपके क्यूटिकल भी फट सकते हैं, इसलिए हाथों में बादाम का तेल या कुसुम का तेल लगाएं |
सूखे और पपड़ीदार पैर-
हाथों की तरह पैरों में भी अधिक ऑयल ग्लैंड नहीं होता है और वो जल्दी रूखे दिखने लगते हैं | रूखे पैरों में एक पपड़ीदार स्किन बनने लगती है | ठंड में गर्म पानी से नहाना भी इसकी एक वजह है | हमेशा गुनगुने पानी से नहाएं जिससे आपकी त्वचा की नमी पूरी तरह खत्म न हो | नहाने के बाद बॉडी बटर लगाने से भी त्वचा में नमी रहेगी |
ऑयली स्किन-
सर्दियों में त्वचा की सीबम से प्राकृतिक रूप से तेल निलकता है | इसलिए थोड़ा सा ही मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा तैलीय होने लगती है | स्किन का पीएच संतुलन बनाए रखने के लिए हाइड्रेटिंग फॉर्मूला मॉइश्चराइजर ही लगाएं |
फटे होंठ-
सर्दियों में हर कोई रूखे और फटे होंठों से परेशान रहता है | सबसे पहले तो अगर आपको अपने होंठ चबाने की आदत है तो इसे तुरंत छोड़ दें | होंठों का रूखापन दूर करने के लिए मॉइस्चराइजिंग तेल में चीनी के दानें मिलाएं और इसे होंठों पर लगाएं |