Chhattisgrah Hora Controvorcy :भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाने का दावा करने वाले रायपुर के गुरुचरण सिंह होरा के हथकंडे , दुकान चलाने के लिए ऐसे धमकाते है, लोगों को ,सुने धमकी भरा ऑडियो

0
19

रायपुर : छत्तीसगढ़ में केबल वार के जोर पकड़ने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के हाथ को लेकर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है | इसमें दावा किया जा रहा है ,कि कांग्रेसी नेताओ समेत पुलिस और प्रशासन के आला अफसर गुरुचरण सिंह होरा के जेब में है | यह दावा कोई और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री बघेल से नजदीकियां दिखाने के  मामले में सुर्खियों में रहने वाले गुरुचरण सिंह होरा खुद कर रहे है | वो बता रहे है कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री समेत सरकार चलाने वाले अफसर कैसे उसकी मदद कर रहे है |

दरअसल ,रायपुर समेत कई शहरो में केबल कारोबार में कब्ज़ा ज़माने के लिए केबल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा सालो से हाथ -पैर मार रहे है | बताया जाता है कि बीजेपी शासन काल में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके अफसरों से नजदीकी तालुकात वाली तस्वीरें वायरल कर होरा अपनी रोटी सेंक लिया करते थे |लेकिन कांग्रेस राज में उनके हौसले और बुलंद हो गए है | उसकी मनमानी सुनकर कांग्रेसी भी हैरत में है |

बीजेपी सरकार की रवानगी के तुरंत बाद होरा ने मुख्यमंत्री बघेल और उनके अफसरों के ठिकानो पर डेरा डाल लिया है | इस ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस दरबार में भी होरा बीजेपी शासन काल की तर्ज़ पर पैंतरेबाजी कर रहें है | नेताओ और अफसरों से संबंधो का इस्तेमाल केबल वार में हो रहा है | हालाँकि वायरल हो रहे इस ऑडियो को लेकर कांग्रेस और बीजेपी समेत उन नेताओ और अफसरों की कोई प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है ,जिनका हवाला गुरुचरण होरा खुद ऑडियो में कर रहें है | 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी के सयुंक्त नेता गुरुचरण होरा का दावा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेता और अफसर उसकी जेब में है |इस ऑडियो में वे सामने वाले शख्स को धमकाते हुए यहीं बता रहे है | केबल ऑपरेटर से एग्रीमेंट स्टाम्प पर साइन करने के लिए दबाव डालते हुए होरा ने कई ऐसे दावे किये है जो मुख्यमंत्री बघेल और उनके करीबी अफसरों के लिए मुसीबत का कारण बन सकते है |

अभी सूर्यकान्त तिवारी से मुख्यमंत्री की नजदीकियों को लेकर छिड़ा विवाद ख़त्म भी नहीं हुआ कि गुरुचरण होरा का ऑडियो सरकार की छवि पर चोट मारने के लिए काफी बताया जा रहा है | ये ऑडियो हफ्ते भर से इंटरनेट ,बीजेपी ,कांग्रेस ,केबल कारोबारियों समेत कई ग्रुपो से यात्रा करते हुए न्यूज़ टुडे के हाथ लगा है |

बता दें कि केबल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा रायपुर में ग्रैंड न्यूज़ का संचालन भी करते है | इसके अलावा जमीनों की खरीदी-बिक्री और कई कारोबार से जुड़े हुए है | न्यूज़ टुडे इस ऑडियो और उसमे दर्ज वार्ता की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता | चूकि वायरल ऑडियो-वीडियो में वाइस ओवर साउंड है ,इसलिए नेताओ के साथ  गुरुचरण सिंह होरा की तस्वीरें पाठको -दर्शको के लिए साझा की गई है | प्राप्त ऑडियो सामग्री का श्रोत वायरल ऑडियो-वीडियो है |

ऑडियो में गुरुचरण सिंह होरा केबल ऑपरेटर को स्टाम्प पर साइन नहीं करने की सूरत में FIR दर्ज कराने की धमकी दे रहा है |उसका दावा है कि मुख्यमंत्री बघेल के करीबी अफसर मिनट टू मिनट हर मामलो की जानकारी उसे देते है | उसके मुताबिक वो नेताओ के भरोसे नहीं रहता बल्कि प्रशासनिक अधिकारी उसके लिए काम करते है |

सरकार चलाने वाले अफसरों के साथ बैठकी का दावा करते हुए उसका कहना है कि चरणदास महंत ने विधान सभा में बैठकर 11 केबल कारोबारियों के खिलाफ एक फोन पर FIR दर्ज करा दी थी | कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ ,मो अकबर,मंत्री शिव डहरिया ,विधायक सत्यनारायण शर्मा ,विकास उपाध्याय और विधायक कुलदीप जुनेजा समेत अन्य नेताओ का नाम जिस फूहड़ अंदाज़ में वो ले रहा है ,उससे साफ़ है कि केबल कारोबार को कब्जाने के लिए कांग्रेस और सरकार की छवि को दांव पर लगा दिया गया है |  

होरा की जुबान यही नहीं थमीं | उसका दावा है कि इनकम टैक्स और ईडी के छापो की खबर उसे पहले मिल जाती है | वो जानकारी सरकार तक शेयर करता है | इसके आधार पर ही मुख्यमंत्री बघेल बयान देते है | यही नही RSS और केंद्र सरकार के कई मंत्रियो से उसका करीब का नाता है | नागपुर वाले मोहन भागवत और BJP का जिक्र करते हुए उसका कहना है कि यह बात मुख्यमंत्री बघेल जानते है |

उसके मुताबिक ,सरकार मेरी है ,राजधानी में बैठा हूँ ,पागल या चूतिया नहीं हूँ ,ऑडियो में वो खुद को कभी मुख्यमंत्री बघेल तो कभी विधान सभा चरणदास महंत का आदमी बताता है | उसका यह भी दावा है कि अभी वो पुलिस से काम चला रहा है | जरुरत पड़ी तो गुंडों को भी मैदान में उतारेगा | उसकी माने तो ,अभी मैं पुलिस से खेल रहा हूँ ,जरुरत पड़ी तो गुंडों से भी खेलूंगा |  

इस ऑडियो में मुख्यमंत्री बघेल को लेकर किया गया उसका एक सनसनीखेज दावा लोगो को हैरान कर रहा है | उसका दावा है कि “छत्तीसगढ़ में सीएम वो बनाता है, ना की सीएम उसे” | अपने इस दावे की पुष्टि के लिए सामने वाले शख्श को वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुडी एक घटना का उदहारण भी देता है|फिलहाल इस ऑडियो के चलते केबल कारोबारियो के बीच गहमा गहमी है | 

छत्तीसगढ़ में शहरो से लेकर गांव कस्बो तक केबल कारोबार फैला हुआ है | इसे कब्जाने का आरोप सत्ताधारी दल, कांग्रेस के नेताओ पर लग रहा है |लोगो को पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के कार्यकाल में कारोबारियों के बीच केबल कब्जाने में छिड़ी जंग याद आने लगी है | वायरल हो रहे इस ऑडियो को लेकर न्यूज़ टुडे ने सभी पक्षों की प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया | लेकिन नेताओ समेत कई अफसर प्रतिक्रिया देने में बचते रहे |

 न्यूज़ टुडे इस ऑडियो और उसमे दर्ज वार्ता की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता | चूकि वायरल ऑडियो-वीडियो में वाइस ओवर साउंड है ,इसलिए नेताओ के साथ  गुरुचरण सिंह होरा की तस्वीरें पाठको -दर्शको के लिए साझा की गई है | प्राप्त ऑडियो सामग्री का श्रोत वायरल ऑडियो-वीडियो है | 

https://youtu.be/GLkPkTEHekY