दिल्ली वेब डेस्क / देश में कोरोना संक्रमण फैलाने में अग्रणी तब्लीगी मरकज के बैंक खातों में जबर्दस्त धन की बारिश हुई है | देश विदेश से आने वाले इस फंड की सूचना को लेकर मरकज ने कभी भी वैधानिक नियमो का पालन नहीं किया | कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद अब तबलीगी जमात पर शिकंजा कसता जा रहा है | मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जमात की फंडिंग को लेकर कई अहम सुराग हाथ लगे हैं |
जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज पर कार्यक्रम से पहले बैंकों की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया था | बैंक ने अपने अलर्ट में कहा था कि मरकज के अकाउंट में अचानक कैश फ्लो बढ़ गया है | यह रकम विदेशों से आ रही हैं | बैंक के अधिकारियों ने विदेशी रकम को लेकर जमात के अमीर मौलाना साद से मुलाकात करने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं मिला | अब क्राइम ब्रांच ने इस तरह के अलर्ट को नजरअंदाज करने जमात के अकाउंटेंट्स से जवाब मांगा है |
ये भी पढ़े : डिलिवरी बॉय से हो जाये सतर्क, पिज्जा के चक्कर में 72 लोग क्वारंटाइन , पिज्जा देने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव
उधर जमात ने उन आरोपों को ख़ारिज किया है जिसमे मौलाना साद को कोरोना संक्रमित बताया गया था | क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने मौलाना साद के कोरोना संक्रमित होने की खबर का खंडन किया है | उनका कहना है कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है | सूत्रों का कहना है कि मौलाना साद निजी डॉक्टर के संपर्क में है, इसलिए हो सकता है कि उसने कोविड-19 टेस्ट कराया हो| फिलहाल, साद का लोकेशन जाकिर नगर के आस-पास बताया जा रहा है |दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन मरकज के 7 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था | इनमें मौलाना साद भी शामिल है | इनके खिलाफ आईपीसी 304,308,120 बी, 269,270,271 और 188 की धारा में केस दर्ज है | इन पर महामारी एक्ट और गैर इरादतन हत्या की धारा भी लगाई गई है |
ये भी पढ़े : घर बैठे कैसे बनाएं शराब ? लॉकडाउन में सल्फी, ताड़ी और महुएँ के पेड़ का महत्व समझ में आया कई लोगों को , इस मानसून सीजन नशीले पेड़ पौधों के रोपण का चलेगा अभियान , अब लोग गूगल गुरु से पूछ रहे है घर पर शराब बनाने का तरीका
उधर तब्लीगी मरकज की जाँच में जुटे अधिकारियों को अपने घरो के बजाय होटलो में ठहराया गया है | इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम को भी होटलों में रहने का निर्देश दिया गया है | जानकारी के मुताबिक मरकज में 2041 विदेशी आए थे |इसमें से 284 विदेशियों को कब्जे में लेकर उन्हें दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था | उम्मीद की जा रही है कि आने वाले 24 घंटे के भीतर मौलाना साद पुलिस हिरासत में होगा |