Site icon News Today Chhattisgarh

Sunset Time: छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत जारी, मनोकामना पूर्ति के लिए ऐसे करें डूबते हुए सूरज की उपासना, जाने टाइमिंग

Sunset Time: छठ महापर्व के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना का आयोजन किया। छठ मैया को खीर पूड़ी मेवा फलों से निर्मित प्रसाद का भोग लगाने के बाद उसे ग्रहण किया। खरना की रस्म अदायगी के बाद रात से 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो गया, जो अब आठ नवंबर शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ ही खुलेगा।

उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न शहरों में सामूहिक खरना का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण कर परस्पर छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं। दीपावली के छठवें दिन कार्तिक षष्ठी को आयोजित होने वाले छठ पर्व के लिए कई शहरों में अस्थायी जलाशयों में घाटों के निर्माण किया गया है। सात नवंबर की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

जिन लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हो गई हैं, वे सूर्य नमस्कार की मुद्रा में भगवान भास्कर का आह्वान कर उन्हें मन ही मन धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। अगले दिन उदीयमान सूर्य की उपासना और अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ में पीड़ितों की आत्महत्या सिर्फ तमाशा बनकर रह गई, FIR दर्ज होने के बावजूद जनता की जान लेने वालों की गिरफ्तारी से बीजेपी सरकार को परहेज, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को रोजाना नए मुद्दे तश्तरी में परोस रही नौकरशाही….

कितनी बजे होगा सूर्यास्त

देखिए प्रमुख शहरों में आज सूर्यास्त का समय

खरना में छठी मैया को व्यंजनों का भोग
बुधवार को खरना के मौके पर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन कर छठी मैया को विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया। साथ ही गुरुवार को अस्त होते सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए पूजन की सामग्री तैयारी की गई। सूपा में फल, ठेकुआ, गन्ना सहित अन्य सामग्री रख कर पूजन किया जाएगा।

Exit mobile version