दिल्ली: कैलिफोर्निया में एक हिंदू परिवार को अगवा कर मौत के घाट उतारे जाने की घटना से भारतीयों पर खतरा मंडराने लगा है | खासतौर पर महिलाओं पर हमला करने की घटनाएं आम हो रही है। कैलिफोर्निया में घृणा अपराध की हाल ही में हुई घटनाओं में 14 ऐसी हिंदू महिलाओं पर हमले किए, जिन्होंने साड़ी या कोई अन्य पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी, माथे पर बिंदी लगा रखी थी और आभूषण धारण कर रखे थे। हालांकि इस सिलसिले में आरोपी पकड़ा गया है।सांता क्लारा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के अनुसार, 37 वर्षीय लाथन जॉनसन ने हिंदू महिलाओं को शिकार बनाया और उनके आभूषण भी छीन लिए।
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि जिन महिलाओं पर हमला हुआ, उनमें से लगभग सभी ने भारतीय परिधान साड़ी या उसी प्रकार की कोई अन्य पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी। पीड़ितों ने बिंदी एवं आभूषण धारण कर रखे थे. ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ के सदस्य समीर कालरा ने कहा, ‘‘हम घृणा अपराध और ऑनलाइन हिंदूफोबिया के मामलों में वृद्धि देख रहे हैं. इस मामले में मुकदमा चलाकर हम एक मजबूत संदेश देंगे.
बताया जाता है कि इस आरोपी ने कई महिलाओं को चोट पंहुचा कर उनके कीमती सामान भी छीन लिए। इनमे से अधिकतर महिलाओं की आयु 50 से 73 साल के बीच थी. रिपोर्ट के मुताबिक, पकडे गए शख्स ने एक महिला को जमीन पर कथित रूप से धक्का दे कर उसके पति के चेहरे पर मुक्का मारा था। फिर इस महिला का हार छीनकर कार से फरार हो गया था। एक अन्य मामले में उसने हमला कर हिंदू महिला की कलाई तोड़ दी थी।