नक्सलीयों को गोला बारूद एवं अन्य सामग्री सप्लाई करने वाले धमतरी व बालोद निवासी से 395 राउंड 303 व SLR सहित घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सुकमा पुलिस को मिली सफलता

0
6

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा / 04 जून को माओवादियों के लिए गोला बारूद एवं अन्य सामग्री के सप्लाई के सम्बंध में मुखबिर सूचना मिलने पर धमतरी निवासी मनोज शर्मा व बालोद निवासी हरिशंकर गेडाम को सुकमा मलकानगिरी चौक से घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके क़ब्ज़े से 395 राउंड कारतूस 303 व SLR हथियारों के मिले।

पूछताछ में इनके पास और भी कारतूस होना बताया गया । जिसे इन्होंने धमतरी में छिपा कर रखा होना बताया।आगे की पूछताछ में इन्होंने बताया की दुर्गकोंदल के गणेश कुंजाम व आत्माराम नरेटी ने उन्हें ये काम करने को कहा था और उन दोनो का सम्पर्क कांकेर के बड़े नक्सली लीडर दर्शन पेद्दा से है । जो प्रतापपुर एरिया कमेटी का सचिव है । कांकेर पुलिस की मदद से दोनो को दुर्गकोंदल से गिरफ़्तार किया गया। इनके क़ब्ज़े से भी 70 राउंड इंसास और 303 के मिले हैं । साथ ही धमतरी में रखे राउंड्ज़ को भी बरामद किया गया ।

अभी तक 303 , AK 47, SLR , INSAS के कुल 695 राउंड्ज़ बरामद हुए हैं। कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 51/20 दर्ज कर विवेचना की जा रही है । इन आरोपियों पर 25 अर्म्स एक्ट और सीजी जन सुरक्षा अधिनियम के तहत 8 ( 3 ) की कार्यवाही की जा रही है । पुरे मामले की पुष्टि एसपी सुकमा शलभ सिन्हा ने की है ।