ऐसा है हाल-ए-बंगाल: ट्रेनी डॉक्टर के पैरेंट्स का मुंह बंद करने के लिए पुलिस ने देनी चाही घूस! चौंकाने वाला दावा

0
40

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार ने बुधवार (4 सितंबर 2024) को पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस ने न सिर्फ उनकी बेटी के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करके मामले को दबाने की कोशिश की, बल्कि हमें रिश्वत देने की भी कोशिश की.

पीड़िता के पिता ने बताया कि पुलिस ने शुरू से ही मामले को दबाने की कोशिश की. हमें शव देखने नहीं दिया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने तक हमें थाने में इंतजार करना पड़ा. बाद में जब शव हमें सौंपा गया तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमें पैसे की पेशकश की, जिसे हमने तुरंत अस्वीकार कर दिया. पीड़िता के माता-पिता ने बुधवार रात जूनियर डॉक्टरों के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में विरोध-प्रदर्शन में भाग लेते हुए अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की.

वहीं बुधवार को पश्चिम बंगाल में हजारों महिलाओं ने पीड़िता के परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान के तहत आधी रात को मार्च निकाला. इसके तहत रात करीब 9 बजे कोलकाता में लोगों में काफी एकजुटता दिखी. निवासियों ने एक घंटे के लिए अपने घर की लाइटें बंद कर दीं और हाथों में मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए.