दंग रह गए अधिकारी , 13.5 टन सोना सरकारी अधिकारी के घर से मिला

0
6

वेब डेस्क दिल्ली/ बीजिंग: आज तक का सबसे भ्रष्ट सरकारी अधिकारी के रूप देखा जा रहा है  काली कमाई से सोना खरीदने वाले इस शख्स का नाम है झांग की जो हायनान इलाके में रहता है। इस शख्स के पास इतना सोना है जितना कि रावण की लंका भी नहीं लगा था |  58 साल के झांग की ने सोने के 268 बिलियन यूआन जो करीब 3,71,37,000.00 अरब डॉलर भी अपने अकाउंट में रखे। इतना पैसा जिसे पूरे इलाके के लोग दोनों हाथों से भी जिदंगी भर लुटाएं तो भी पैसा कम ना पड़े। एंटी करप्शन के अधिकारियों ने जब झांग की के घर पर छापा मारा तो उनके दिमाग ने एक बार को काम ही करना बंद कर दिया। इतना सारा सोना और कैश देखकर अधिकारी भी चकरा गए | 

कोई सरकारी अधिकारी जो ऊंचे से ऊंचे पद पर या किसी मलाईदार मंत्रालय में बैठा होगा वो अधिकतम कितना पैसा कमा सकता है? जहां तक आपकी सोच जाती है उस हद को भी एक सरकारी अधिकारी पार कर गया। उस अधिकारी ने अपनी काली कमाई से किलो में नहीं टन में सोना खरीदा। जी हां टन में सोना और वो भी एक दो टन नहीं बल्कि 13.5 टन सोना इस सरकारी कर्मचारी ने अपने घर में छुपा रखा था।जानकारी के मुताबिक घूस में झांग सिर्फ पैसे ही नहीं लेता था बल्कि उसने कई लग्जरी विला भी अपने नाम करवा लिए थे। चीन की पुलिस झांग की कुल संपत्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और उसके बाकी अकाउंट और ठिकानों को खंगाला जा रहा है। लेकिन अबतक जितनी संपत्ति उसके घर से मिली है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि झांग जैक मा से भी ज्यादा अमीर है जो फोर्ब्स की लिस्ट में 37 बिलियन डॉलर के साथ चीन के सबसे अमीर शख्स हैं। अभी तक जितना सोना और पैसा झांग के पास से मिला है वो जैक मा की संपत्ति और पैसे से कहीं ज्यादा है। माना जा रहा है कि ये चीन का अबतक का सबसे बड़ा घोटालेबाज और रिश्वतघोर अधिकारी है। झांग के बारे में जब से मीडिया में खबर आई है तब से दुनियाभर की मीडिया अचंभे में है। देखना दिलचस्प होगा कि झांग के पास से और कितनी दौलत मिलती है।