शराबी शिक्षक से परेशान छात्रा और अभिभावक, प्रशासन से शिकायत कार्रवाई का आश्वासन

0
17

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक सरकारी शिक्षक नशे में धुत मिला. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है. ग्रामीणों ने इस मामले का वीडियो बनाकर प्रशासन से शिकायत की है. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, यह मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ उप खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत परौआ के गांव बल्दियापुरा का है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाला एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आता है.

शिक्षक के नशे में पड़े होने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो कुछ युवा स्कूल पहुंच गए और उन्होंने वीडियो बनाते हुए इसकी शिकायत उपखंड प्रशासन से कर दी. उपखंड अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को स्कूल भेजकर जांच करने के आदेश दिए
ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन से शिकायत कर कहा है कि शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक पप्पू कुशवाह विगत कई वर्षों से गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ है. शराब पीकर विद्यालय आता है, जिसके चलते स्कूल में बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

ग्रामीण छिंगाराम ने कहा कि शिक्षक स्कूल में शराब पीकर आते हैं. ऑफिस में शराब पीकर पड़े रहते हैं. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक केदार गिरी ने कहा कि यह प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय बल्दियापुरा में एक शिक्षक शराब के नशे में पाया गया है. इस मामले की जांच सीबीईओ सैपऊ के द्वारा की गई है. जांच के आधार पर जो भी कार्रवाई होगी, शिक्षक के विरुद्ध की जाएगी. विभाग की छवि को कोई भी अध्यापक दाग लगाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी.