छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस का सख्त आदेश : होली को शांति पूर्ण तारीखे से मनाये नहीं तो होगी ये कार्यवाही

0
13

राजनांदगांव। 17 मार्च को होलिका दहन फिर 18 मार्च को रंग उत्सव और शब-ए-बारात का त्यौहार है। इससे पहले आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, ए.डी.एम. सी.एल.मारकण्डेय, एस.डी.एम. अरूण कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय, डी.एस.पी. आईयूसीएडब्ल्यू नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता, थाना प्रभारी कोतवाली अलेक्जेंडर कीरो, लालबाग शिवेंद्र राजपूत , बसंतपुर राजेश साहू चौकी प्रभारी चिखली, तुमड़ीबोड़, सुरगी अपने दलबल के साथ म्यूनिसिपल हाई स्कूल ग्राउण्ड से निकल कर शहर के चौक चौराहों से पैदल व वाहनों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

read also – UPPCL Recruitment 2022: UPPCL में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इतनी होगी सैलरी, जानें अप्लाई करने का…

Holi 2021: Date, Muhurat, Significance and Holi Dahan Rituals

पुलिस फ्लैग मार्च के माध्य से आम लोगों को होली और शब-ए-बारात के त्यौहार के दौरान शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बेहतर बना रही है। फ्लैग मार्च में सायरन और बैंड बाजे की धुन सुनकर घरों-प्रतिष्ठानों के लोगों साथ ही राह चलते लोगों ने फ्लैग मार्च देखकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की इमेज और वीडियो बनाने से भी नहीं चूके। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे जिनमें बाज स्क्वाड, पेट्रोलिंग पार्टियां और प्वाईंट ड्यूटी के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

Holi Special Event in Jim Corbett Park - Serenity Corbett