10 रुपये किलो के भाव में बेच रहे थे चोरी का प्याज, दो गिरफ्तार 

0
8

ग्वालियर / सस्ते में प्याज बेचना दो युवकों को भारी पड़ गया और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ रही है। मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। प्याज के बढ़ते दाम से परेशान दो युवकों ने 60,000 रुपये की प्याज चुरा ली। इतना ही नहीं, इन लोगों ने इस प्याज को 10 से 20 रुपये प्रति किलो के भाव में बेच दिया। सस्ती प्याज देखकर लोगों ने हाथों-हाथ प्याज खरीदी। इन युवकों ने कुछ ही घंटों में पूरी की पूरी प्याज बेच डाली।

पुलिस ने बताया कि अजय जाटव और जीतू वाल्मीकि नाम के दो युवक शहर के एक गोदाम में घुस गए। इन दोनों ने जमकर लहसुन और प्याज चुराए। बताया गया कि प्याज के 50 किलोग्राम की 12 बोरियां और लहसुन की दो बोरियां चोरी हुई हैं। मंगलवार को दोनों युवकों को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से इन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।  थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने प्याज चुराने और बेच डालने की बात स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने कहा है कि वे प्याज के बढ़ते दाम से इतना परेशान हो गए थे इसलिए उन्होंने चोरी की।